9 फीट 6 इंच की इस हेयर स्टाइल के साथ बनाया वर्ल्ड रिकार्ड, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स इस वजह से नाखुश

Published : Dec 15, 2022, 03:14 PM ISTUpdated : Dec 15, 2022, 03:16 PM IST
9 फीट 6 इंच की इस हेयर स्टाइल के साथ बनाया वर्ल्ड रिकार्ड, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स इस वजह से नाखुश

सार

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक क्रिसमस ट्री के आकार में बनाई गई ये हेयर स्टाइल 2.90 मीटर यानी 9 फीट 6.5 इंच ऊंची है।

ट्रेंडिंग डेस्क. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness Book of World Records) में हर दिन कोई न कोई खास रिकॉर्ड दर्ज होता है। एक ऐसा ही रिकॉर्ड बनाया है सीरिया के हेयर स्टाइलिस्ट ने, जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। दानी हिसवानी (Dani Hiswani) नाम के हेयर स्टाइलिस्ट ने एक मॉडल की 9 फीट 6 इंच की हेयर स्टाइल बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है।

गिनीज बुक ने शेयर किया वीडियो

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक क्रिसमस ट्री के आकार में बनाई गई ये हेयर स्टाइल 2.90 मीटर यानी 9 फीट 6.5 इंच ऊंची है। इस रिकॉर्ड को इस साल 16 सितंबर को बनाया गया था लेकिन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अपने ऑफीशियल अकाउंट पर इसका वीडियो आज शेयर किया है। इस वीडियो का कैप्शन है 'दुनिया की सबसे ऊंची हेयर स्टाइल'।

इस तरह बनाई इतनी ऊंची हेयर स्टाइल

इतीन ऊंची हेयर स्टाइल बनाने के लिए हेयर स्टाइलिस्ट हिसवानी ने विग्स और हेयर एक्सटेंशन का इस्तेमाल किया। इसके बाद उन्होंने बालों को क्रिसमस ट्री की तरह सजाने के लिए गेंदों का भी इस्तेमाल किया। वहीं मॉडल के सिर पर हेलमेट और एक सपोर्ट स्टैंड भी लगाया गया। लगभग 7 साल से हेयर स्टाइलिंग का काम कर रहे हिसवानी कहते हैं कि हेयर स्टाइलिंग महज एक सर्विस नहीं है, यह एक कला है।

सोशल मीडया यूजर्स इससे खुश नहीं

इस हेयर स्टाइल को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स नाखुश नजर आए। एक यूजर ने लिखा, इस हेयर स्टाइल के लिए मॉडल के असली बालों का इस्तेमाल होना था। ये हेयर स्टाइल नहीं बल्कि 'हैड ड्रेस' है। वहीं एक और यूजर ने लिखा, 'जब उसके सिर पर ये डिजाइन दे ही रहे थे तो उसके असली बालों को तो छिपा देना था।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए असली बालों की हेयर स्टाइल को लेना चाहिए, नकली की नहीं।' देखें वीडियो...

 

यह भी पढ़ें : मंच पर डांस कर रही महिला के करीब पहुंचा डॉग, देखें आगे क्या हुआ

ऐसे ही रोचक आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली