Pakistan Masterchef : कुकिंग शो में रेस्टोरेंट से बिरयानी लेकर पहुंची कंटेस्टेंट, जजेस के उड़े होश

Published : Feb 28, 2023, 02:44 PM ISTUpdated : Feb 28, 2023, 02:56 PM IST
pakistan master chef

सार

बता दें कि पाक‍िस्‍तानी के एक चैनल में 'द क‍िच‍िन मास्‍टर' नाम से ये शो आता है जो मास्टर शेफ की कॉपी है। वहीं वायरल वीडियो इस शो के एक ऑडिशन का है।

वायरल डेस्क. पाकिस्तान हर चीज में अपने पड़ोसी मुल्क भारत को कॉपी करने की कोशिश करता है। इसी तरह भारत के रियलिटी शो Masterchef India को पाकिस्तान ने कॉपी तो कर लिया पर वहां क्या हो रहा है, ये आप इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं। दरअसल, इंस्टाग्राम व ट्विटर पर पाकिस्तान के मास्टरशेफ ‘द किचिन मास्टर’ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शो में भाग लेने वाली कंटेस्टेंट बनी बनाई बिरयानी लेकर जजेस के सामने पहुंच जाती है।

क्या है वायरल वीडियो में?

इस वीडियो को @saffrontrail नाम के पेज से ट्विटर पर शेयर किया गया, जिसपर 8 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वायरल वीडियो में पाकिस्तान मास्टचेफ की तीन जज बैठी नजर आती हैं। तभी एक कंटेस्टेंट डब्बे में बंद बिरयानी लेकर उनके सामने पहुंचती है। जजेस को जैसे ही पता चलता है कि वो रेस्टोरेंट से बनी बिरयानी लाई है, उनके होश उड़ जाते हैं। जब जज पूछते हैं कि आपने ऐसा क्यों किया तो लड़की जवाब देते हैं कि मुझे खाना लेकर आने को कहा गया था, तो मेरे एरिया में जो सबसे बेहतरीन बिरयानी मिलती है वो ले आई।

जजेस हुईं आगबबूला

कंटेस्टेंट की बात सुनकर जजेस आगबबूला हो उठीं। एक जज ने जब कंटेस्टेंट से कहा कि आपको खाना खुद बनाकर लाना था और आप रेस्टोरेंट से बिरयानी उठा लाईं? इसपर कंटेस्टेंट ने बड़ा अजीब जवाब दिया, उसने कहा- ‘मैं ऐसी बिरयानी बना सकती हूं पर मुझे खाना लाने के लिए कहा गया था।’ इसपर रबिया अनम नाम की जज भड़क गईं और उसे तुरंत शो से बाहर जाने के लिए कह दिया।

 

 

बता दें कि पाक‍िस्‍तान के एक चैनल में 'द क‍िच‍िन मास्‍टर' नाम से ये शो आता है जो मास्टर शेफ की कॉपी है। वहीं वायरल वीडियो इस शो के एक ऑडिशन का है। इस शो में भी होम कुक्स को अपना हुनर द‍िखाने का मौका मिलता है। वायरल वीडियो पर लोगों ने जमकर मजे भी लेना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं कि ये शो पाकिस्तान का ही होगा’। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये व्यूअर्स बढ़ाने के लिए स्क्रिप्टेड वीडियो है’।

यह भी पढ़ें : Pakistan में लोगों के पास खाने को नहीं और यहां शादी में दुल्हन को सोने से तौला? जानें क्या है सच्चाई

अन्य रोचक आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

वायरल होने के लिए मां ने बेटे संग किया हैरान करने वाला स्टंट, वीडियो देख गुस्से में यूजर्स
5-स्टार होटल में रहती है ये बिल्ली, नाम है 'लिलिबेट'-निराले हैं ठाठ