पाकिस्तान ने अपनी ही जनता पर गिराया 'टैक्स बम', सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा- आतंकियों को पालने वालों के साथ ऐसा ही होगा

Published : Feb 15, 2023, 08:42 PM ISTUpdated : Feb 15, 2023, 08:52 PM IST
pakistan tax

सार

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की हालत पर लोगों तरस नहीं आ रहा है बल्कि लोग इसे कर्मा कह रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स पाकिस्तान और उसकी सराकार को जमकर ट्रोल करते नजर आ रहे हैं।

ट्रेंडिंग डेस्क. विभाजन के बाद सबसे बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान ने अपनी ही जनता पर ‘टैक्स बम’ गिरा दिया है। इससे महंगाई की मार झेल रहे पाकिस्तानियों का जीवन नरक होना निश्चित है। एक ओर जहां महंगाई से खाने-पीने व रोजमर्रा की चीजों के दाम आसमान छू रहे थे, वहीं मिनी बजट के जरिए टैक्स बढ़ाने से अब लोगों का जीना और मुश्किल हो सकता है। पाकिस्तान के टैक्स बम पर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर कमेंट करना शुरू कर दिया है।

आतंकवद की नर्सरी के साथ ऐसा ही होगा

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की हालत पर लोगों को तरस नहीं आ रहा है बल्कि लोग इसे कर्मा कह रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स पाकिस्तान और उसकी सराकार को जमकर ट्रोल करते नजर आ रहे हैं। इनमें भारतीय ही नहीं बल्कि खुद पाकिस्तानी अपनी सरकार को कोस रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'जहां आतंकवाद को बढ़ावा देने में पूरा पैसा खर्च हो जाता हो, वहां भुखमरी तो आएगी ही'।' एक और यूजर ने लिखा, 'दिवालिया हो चुके पाकिस्तान ने नेचुरल गैस की कीमतों पर टैक्स दोगुना कर दिया है। ये उदार और धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है जहां सबकुछ एकदम ठीक है (ख्वाबों में)।' पढ़ें ऐसे ही कमेंट्स…

 

 

 

एक और यूजर ने लिखा, ‘जितना टैक्स पाकिस्तान की जनता पर लगाया जा रहा है उतना पाकिसतन के जनरल और कमांडरों पर भी लगाया जाना चाहिए क्योंकि इन्हीं लोगों ने पाकिस्तान को बर्बाद किया है। वहीं इनके बजट में 25 प्रतिशत की कटौती होनी चाहिए।’

एक यूजर ने लिखा, ‘पकिस्तानियों की इतनी लग्जीरियस लाइफ है, 25 प्रतिशत टैक्स तो बनता है’

 

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

 

 

 

PREV

Recommended Stories

CCTV में कैद हुई नौकरानी की गंदी हरकत, घरवालों की उड़ाई नींद,
FIR करवा दो और Bigg Boss के लिए करो ट्राय! वायरल वीडियो पर अनुज सचदेवा को मिली सलाह