150 रु बन गए 16,500 करोड़, एक टिकट ने ऐसे चमकाई इस शख्स की किस्मत, बन गया इतिहास

Published : Feb 15, 2023, 06:36 PM ISTUpdated : Feb 15, 2023, 06:39 PM IST
shocking story powerball winner

सार

हाल ही में पावरबॉल लॉटरी ने दुनिया की सबसे बड़ी ईनाम राशि जीतने वाले इस शख्स की पहचान जाहिर कर दी है।

वायरल डेस्क. अमेरिका में रहने वाले शख्स ने सपने में भी नहीं सोचा था कि जो 2 डॅालर (लगभग 150 रु) की लॉटरी टिकट वो खरीद रहा है, वो उसकी ऐसी किस्मत चमकाएगी कि एक झटके में उसके पास 16500 करोड़ रु आ जाएंगे। सुनने में अजीब लगे पर ये सच है। अमेरिका के कैलीफोर्निया में रहने वाले इस शख्स के साथ कुछ ऐसा ही हुआ, जिसपर यकीन करना मुश्किल है।

इस शख्स ने जीती दुनिया की सबसे बड़ी लॉटरी

हाल ही में पावरबॉल लॉटरी ने दुनिया की सबसे बड़ी ईनाम राशि जीतने वाले इस शख्स की पहचान जाहिर कर दी है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पावरबॉल की ओर से बताया गया कि 2.4 बिलियन डॉलर जीतने वाले इस दुनिया के सबसे भाग्यशाली व्यक्ति का नाम एडविन कास्ट्रो (Edwin Castro) है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शख्स ने नवंबर में ये लॉटरी टिकट खरीदी थी।

पूरी पहचान नहीं की जा सकती जाहिर

अमेरिका में नियम के मुताबिक लॉटरी जीतने वाले लोगों का केवल नाम ही बताया जा सकता है। इसके अलावा उनका पता या किसी भी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की जा सकती। मंगलवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पावरबॉल के डायरेक्टर एल्वा जॉनसन ने कहा कि मिस्टर एडविन कास्ट्रो अपनी ईनाम राशि लेने के लिए सबके सामने नहीं आना चाहते थे। हम उन्हें इस ऐतिहासिक और अविश्वसनीय जीत के लिए बधाई देते हैं। बता दें कि पावरबॉल जैकपॉट अमेरिका के 45 राज्यों में खेला जाता है, जिसकी एक टिकट की कीमत 2 डॉलर होती है।

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

CCTV में कैद हुई नौकरानी की गंदी हरकत, घरवालों की उड़ाई नींद,
FIR करवा दो और Bigg Boss के लिए करो ट्राय! वायरल वीडियो पर अनुज सचदेवा को मिली सलाह