Funny Video: नहीं देखी होगी ऐसी पत्रकारिता, पानी में कूदकर पाकिस्तानी पत्रकार ने की रिपोर्टिंग, नहीं छोड़ा माइक

सार

सोशल मीडिया पर इस रिपोर्टर का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ लोग लोटपोट हो गए। कई यूजर्स ने ये कहा कि बिपरजॉय तूफाने से खतरनाक तो इस पत्रकार की रिपोर्टिंग है।

ट्रेंडिंग डेस्क. न्यूज स्टूडियो में तूफान वाली एंकरिंग का वीडियो सामने आने के बाद अब पाकिस्तानी रिपोर्टर का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पाकिस्तानी रिपोर्टर तूफान के बारे में बताते हुए इतने जोश में आ जाता है कि पानी में ही कूद पड़ता है और बोलना जारी रखता है। सोशल मीडिया पर इस रिपोर्टर का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ लोग लोटपोट हो गए। कई यूजर्स ने ये कहा कि बिपरजॉय तूफान से खतरनाक तो इस पत्रकार की रिपोर्टिंग है।

 

Latest Videos

पाकिस्तानी रिपोर्टर की तूफानी रिपोर्टिंग

ट्विटर पर 1 मिनट 6 सेकंड की इस वीडियो क्लिप को लगभग 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। कई यूजर्स ने इस पोस्ट पर पाकिस्तानी रिपोर्टर चांद नवाब को भी याद किया। एक यूजर ने लिखा, ‘वाह पाकिस्तान से कुछ तो अच्छा देखने को मिला।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘ऐसे रिपोर्टर पाकिस्तान में ही पैदा होते हैं।’ इस वीडियो को ट्विटर हैंडल @MeghUpdates से शेयर किया गया है।

यह भी देखें : Biparjoy आया गुजरात में और स्टूडियो में उड़ी न्यूज एंकर, जमकर वायरल हाे रहा ये वीडियो

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

Share this article
click me!

Latest Videos

'घटिया लोग...', Ambedkar के अपमान पर Kangana Ranaut ने Congress को सुनाई खरी-खोटी
Mrunal Thakur ने Airport पर दिखाया Bossy Look #Shorts