पाकिस्तान के सरगोधा से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। यहां 50 साल की मालकिन को अपने ही 20 साल के नौकर से प्यार हो गया। बाद में दोनों ने शादी कर ली। पढ़िए इस कपल की रियल लव स्टोरी।
सरगोधा (पाकिस्तान)। प्यार के लिए कोई उम्र नहीं होती, कोई जाति, कोई धर्म नहीं होता। कई बार तो प्रजातियां भी इस बंधन को तोड़ देती हैं। इसी पर एक गाना भी बना है, जिसके बोल हैं, ना उम्र की सीमा हो ना जन्म का हो बंधन..। इसे सच कर दिखाया पाकिस्तान की 50 साल की शाजिया और 20 साल के फारुख ने। दरअसल, पहले दोनों के बीच मालकिन और नौकर का रिश्ता था। फिर दोनों में प्यार हुआ और वे प्रेमी-प्रेमिका बन गए। इसके बाद शादी कर ली तो अब दोनों के बीच शौहर और बीवी का रिश्ता बन गया है।
पाकिस्तान के सरगोधा में रहने वाले शाजिया और फारुख का भी यही कहना है कि जब प्यार होता है, तो एज गैप यानी उम्र का अंतर मायने नहीं रखता है। शाजिया के मुताबिक, वह घर में अकेले रहती थी। तब फारुख को उन्होंने नौकर के तौर पर रख लिया। उसका भी अपना कोई नहीं था। वह मेहनती था और उसका काम भी अच्छा था। घर के काम के अलावा, बाहर से सामान भी ला देता था। खाना अच्छा बनाता था और सबसे बड़ी बात मेरा ख्याल भी रखता था।
हम दोनों ने एक दूसरे की जरूरतों को समझा और शादी का फैसला किया
पाकिस्तान में चर्चित यूट्यूबर हैं सैयद बासित अली। बासित ने इस कपल से बात की और इसका वीडियो उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया है। शाजिया ने बासित को बताया कि हम दोनों अकेले थे। फारुख मेरा ख्याल रखते थे। न मैंने फारूख को कभी नौकर की तरह समझा और न ही वह इस तरह रहा। मैं उन्हें घर के सदस्य की तरह ही रखती थी और उसी तरह व्यवहार करती थी। हम दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे औरर बाद में हमने एक दूसरे की जरूरत समझी और शादी करने का फैसला कर लिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि फारूख कह रहा है कि मैं शाजिया के लिए जान भी दे सकता हूं। इस पर शाजिया भी कहती है कि जब ये जान दे सकते हैं, तो मैं भी इनके लिए जान दे सकती हूं।
मुझे रिश्तेदारों की परवाह नहीं, हम दोनों खुश हैं
शाजिया ने बताया कि उसने ही सबसे पहले फारुख को प्रपोज भी किया। जब रिश्तेदारों को इस संबंध के बारे में पता चला और शादी करने के फैसले के बारे में उन्हें बताया गया तो सभी चौंक गए। हमारे बीच यह सही है कि 30 साल का अंतर है और सभी ने इस पर चिंता भी जताई, मगर हमें इससे फर्क नहीं पड़ता। शाजिया के मुताबिक, जब मैं घर में अकेली रहती थी, तब किसी ने भी मेरा हाल जानने की कोशिश नहीं की और जब मैंने उनसे अपनी खुशी के बारे में बताया तो सभी को चिंता होने लगी। तब उन्होंने मेरी परवाह नहीं की और अब हमें उनकी परवाह नहीं है। हम दोनों ही इस शादी से खुश हैं।
पढ़िए उस सनकी सीरियल किलर की स्टोरी, जिसे फांसी देने के बाद खोपड़ी जार में बंद कर दी गई