पलाश मुच्छल वायरल चैट में Deepika Padukone की एंट्री, वीडियो में देखें आखिर क्या है कनेक्शन

Published : Nov 27, 2025, 12:14 PM IST
Palash Muchhal

सार

 स्मृति मंधाना के साथ रिलेशनशिप के दौरान पलाश मुच्छल की अन्य महिला के साथ हुई चैट के लिए फेमिनिस्ट्स उन्हें कोस रहे हैं, लेकिन दीपिका के रणवीर संग रिलेशन में रहने के दौरान दूसरे अफेयर्स पर वे चुप रहे। रेडिट पर इस डबल स्टैंडर्ड पर बहस छिड़ी है।

Palash Muchhal And Smriti Mandhana Wedding: क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी से ठीक पहले उनके मंगेतर और होने वाले पति पलाश मुच्छल के चैट के स्क्रीनशॉट लीक हुए हैं। इन चैट्स में पलाश अपनी किसी फीमेल फ्रेंड के साथ फ्लर्ट करते दिख रहे हैं। इसके बाद अप्रत्याशित तौर पर शादी टल गई है। हालांकि इसकी वजह पलाश का स्वास्थ्य खराब होना बताया जा रहा है। हालांकि अंदरखाने से इसी चैट को मुख्य वजह बताया गया है।

जब दीपिका पादुकोण ने 'मल्टीपल अफेयर्स' को किया था एक्सेप्ट

दीपिका ने करन जौहर के शो पर खुलासा किया था कि रणवीर सिंह से रिलेशनशिप शुरू होने के बाद भी उनका लाइफ में कोई औऱ था। वे उसको डेट कर रही थीं, हालांकि उनके दिमाग में बस रणवीर सिंह ही थे। उस दौरान रणवीर ने भी एक्सेप्ट किया था कि इंडस्ट्री में टेम्पटेशन होता है, फिर दीपिका को 'टॉपमोस्ट चिक' बता खुद को खुशकिस्मत बताया था। दीपिका के इस बयान पर खूब हंगामा मचा, लेकिन फेमिनिस्ट्स ने दीपिका की साफगोई की तारीफ तारीफ करते हुए, इसे एक स्त्री की इंडिपेंडेस बताते हुए उसका सपोर्ट ही किया था। ​

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, अब जब पलाश मुच्छल की खाली चैट वायरल हुई है, इसमें भी कथित महिला ने साफ किया है कि उसकी पलाश से कभी मुलाकात नहीं हुई, वे केवल एक महीने ही चैट बॉक्स के जरिए बातें कर रहे थे। इस बयान के बाद रेडिट जैसे प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स सवाल उठा रहे हैं- फेमिनिस्ट्स इतनी छोटी सी बात पर क्यों पलाश को ट्रोल कर रहे हैं, जबकि वे दीपिका के 'मल्टीपल अफेयर्स' पर चुप थे?

दीपिका को सपोर्ट और पलाश को क्यों किया जा रहा ट्रोल

एक पोस्ट में लिखा गया कि पलाश ने तो महज चैट की, दीपिका ने रणवीर के साथ रहते हुए अफेयर्स की है। इसके साथ एक वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें एक्ट्रेस एक विदेशी सेलेब्रिटी के साथ काफी क्लोज नजर आ रही हैं। इस पर यूजर्स का कहना है कि डबल स्टैंडर्ड साफ दिख रहा है- पुरुषों पर सवाल, महिलाओं को माफी।​ इशक

दीपिका पादुकोण का ऐसा वीडियो शेयर कर पूछा सवाल-  

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Viral Video: कमर और सिर पर तलवार रखकर लड़की ने किया गजब का बेली डांस
ऑटो रिक्शा का गजब नजारा, विदेशी टूरिस्ट ने शेयर किया धांसू वीडियो