रिक्रूटर ने IIT दिल्ली के ग्रेजुएट को नकारकर Tier 3 कॉलेज के उम्मीदवार को दिया जॉब, जानें वजह

Published : Nov 27, 2025, 10:27 AM ISTUpdated : Nov 27, 2025, 10:30 AM IST
Job vacancy

सार

टेक रिक्रूटर ने आईआईटी दिल्ली ग्रेजुएट की बजाए में टियर 3 कॉलेज छात्र को प्रैक्टिकल प्रोजेक्ट के बेस पर चुना। कंपनीज़ रैंक से ज्यादा उम्मीदवार के प्रोडक्ट डेवलपमेंट और इनोवेशन को इंपोर्टेस देती हैं।

Tech Recruiter ChoosesTier3 Ccandidate: भारत में आम धारणा है कि आईआईटी से पास आउट छात्र किसी टियर 3 कॉलेज से पढ़े छात्र से लाख गुना बेहतर होगा। कंपनियां भी बिना किसी संकोच के ऐसे कैंडीडेट को प्राथमिकता देती हैं। इसमें ज्यादा लॉजिक भी नहीं लगाया जाता है। लेकिन हाल ही में एक टेक रिक्रूटर ने चौंकाने वाला फैसला करके मिसाल कायम की है।

टेक रिक्रूटर  ने क्यों किया धारा के विपरीत काम

लिंक्डइन पर एक पोस्ट में, एक टेक रिक्रूटर ने बताया कि उसने आईआईटी दिल्ली के एक उम्मीदवार को चुनने की बजाय टियर 3 कॉलेज के कैंडीडेट को क्यों चुना। उसने बताया कि उसे जेईई के अंकों से कोई फर्क नहीं पड़ता और वह यह जानने के लिए ज्यादा इंटरेस्टेड है कि उन्होंने क्या "बनाया, क्या तोड़ा या क्या सुधारा"।

आईआईटी का उम्मीदवार नहीं दे पाया बेहतरीन ऑप्शन

“आईआईटी ग्रेजुएट की लीटकोड रेटिंग 1800+ थी। वह यह नहीं बता पा रहा था कि उसका कॉलेज प्रोजेक्ट 100 concurrent users को कैसे संभालता है। टियर 3 ग्रेजुएट ने 50 हज़ार लेनदेन प्रोसेस करने वाला एक पेमेंट सिस्टम बनाया। उसे पॉलो किया। उसे आगे बढ़ाया। उसे ब्रेक किया, फिल उसे ठीक किया” । टेक रिक्रूटर ने बताया कि टियर 3 के एक उम्मीदवार को उसके काम की बेहतर समझ थी।

पढ़ाई से नहीं स्किल से तय होता है जॉब

रिक्रूटर ने बताया कि उसे यह जानने में ज़्यादा दिलचस्पी है कि उम्मीदवार क्या कर सकता है, न कि उसकी रैंक। "मुझे इस बात की परवाह है कि आपने क्या नया क्या बनाया, किस ट्रेडीशन को तोड़ा और और उसमें क्या बेहतर किया। कंपनियां उन एल्गोरिदम के लिए पेमेंट नहीं करतीं जिन्हें आप हल कर सकते हैं। वे उन प्रोसेस के लिए भुगतान करती हैं जिन्हें आप बना सकते हैं।"

 क्या कह रहे  सोशल मीडिया यूजर्स

इस पोस्ट पर यूजर्स ने मिला जुला रिएक्शन दिया है। जिनमें से कई ने रिक्रूटर पर एक उम्मीदवार को नीचा दिखाने और दूसरे की तारीफ़ सिर्फ़ व्यूज़ पाने के लिए करने का आरोप लगाया। एक शख्स ने लिखा, "मुझे 1800 LC सवालों को हल करने का तर्क समझ नहीं आता। बहुत से लोग अपनी काफ़ी एनर्जी सिर्फ़ इसलिए बर्बाद कर देते हैं क्योंकि appointment committee कोई असरदार रिक्रूटमेंट स्ट्रेटजी नहीं बना पाती।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

भारत में रहीं फेमस पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर की मौत, 26 की उम्र में इस वजह से गंवाई जान
'सारे कपड़े काउंटर पर फेंक दूंगा', IndiGo स्टाफ का रवैया देख आपा खो बैठा पैसेंजर-Watch Video