
ट्रेंडिंग डेस्क. स्पाइसजेट की दुबई-जयपुर उड़ान में यात्रा कर एक यात्री ने सोचा नहीं होगा कि एक गलत ट्वीट करना उसे कितना भारी पड़ सकता है। दरअसल, दबई से जयपुर जा रही ये फ्लाइट खराब मौसम की वजह से कुछ समय के लिए दिल्ली डायवर्ट कर दी गई थी। तभी इस यात्री ने दिल्ली पहुंचने के बाद ट्विटर पर ‘फ्लाइट हाइजैक’ लिख दिया। जानें फिर क्या हुआ आगे…
सुरक्षा अधिकारियों ने विमान से उतारा
ट्विटर पर Flight Highjack लिखते ही सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं। इसके बाद यात्री की पहचान राजस्थान निवासी 29 वर्षीय मोती सिंह राठौर के रूप में हुई। विमान को दिल्ली से जयपुर जाने के लिए सिग्नल मिल चुका था पर इसके पहले ही सुरक्षा अधिकारियों ने इस शख्स को और इसका सामान स्पाइस जेट के विमान से उतार लिया। पूछताछ के बाद इस शख्स को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया।
दिल्ली पुलिस ने बनाया ये मामला
जानकारी के मुताबिक फ्लाइट हाइजैक ट्वीट करने पर इस शख्स के ऊपर इंद्रिरा गांधी एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में धारा 341, 505 (1) (b) और धारा 507 के तहत मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि मोती सिंह राठौर पर सार्वजनिक शांति भंग करने की कोशिश, अफवाह फैलाने, संचार माध्यम से आपराधिक कृत्य करने और अवरोध पैदा करने का मामला बनाया गया है और आगे जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : अफताब ने इस वजह से की थी गर्लफ्रेंड श्रद्धा की हत्या, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें..
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News