Republic Day 2023 : गणतंत्र दिवस में पहली बार शामिल हुआ दिल्ली पुलिस का महिला पाइप बैंड, देखें वीडियो

Published : Jan 26, 2023, 04:22 PM ISTUpdated : Jan 26, 2023, 04:24 PM IST
women pipe band

सार

इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस के बैंड ने कर्तव्य पथ (Kartavya Path) पर मार्च किया। इस दौरान 'दिल्ली पुलिस सॉन्ग' बजाया गया।

ट्रेंडिंग डेस्क. कर्तव्य पथ पर हुए 74वें गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में पहली बार महिला पुलिस के पाइप बैंड ने भाग लिया। इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस के बैंड ने कर्तव्य पथ (Kartavya Path) पर मार्च किया। इस बार गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह को लगभग 70 हजार लोगों ने देखा।

मार्चिंग यूनिट में सभी 6 फीट से ज्यादा लंबे

दिल्ली पुलिस के महिला पाइप बैंड ने पहली बार इस परेड में भाग लिया, इस दौरान 'दिल्ली पुलिस सॉन्ग' बजाया गया। इस परेड में सहायक पुलिस आयुक्त और आईपीएस अधिकारी श्वेता सुगथन ने दिल्ली पुलिस के दल का नेतृत्व किया। गौरतबल है कि दिल्ली पुलिस की इस मार्चिंग यूनिट में एक गजेडेट ऑफिसर , तीन सब-इंस्पेक्टर, 44 हेड कांस्टेबल और 100 कांस्टेबल शामिल थे, जिसमें सभी लगभग 6 फीट से ऊंच थे और यें सभी लाल साफा और लाल हैट पहने नजर आए।

 

 

दिल्ली पुलिस के मार्चिंग यूनिट को हर गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने का अनूठा गौरव प्राप्त हुआ है। इसे 15 बार गणतंत्र दिवस परेड की बेस्ट मार्चिंग यूनिट घोषित किया जा चुका है। इसका आदर्श वाक्य "शांति, सेवा और न्याय" है।

यह भी पढ़ें :  झांकियों में दिखी नए जम्मू कश्मीर से लेकर नारी शक्ति, हमारी संस्कृति और बदलते भारत की तस्वीर, देखें फोटोज

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

किसी और देश में ऐसा अनुभव नहीं हुआ, भारतीयों के व्यवहार से हैरान विदेशी-WATCH
प्रियांशी का Happy Birthday! फल-सब्जी और केक के साथ मनाया अपनी हथिनी का जन्मदिन