ब्रेन सर्जरी के दौरान मरीज ने देखी सुपरस्टार की फिल्म, वीडियो हो रहा वायरल

आंध्र प्रदेश के एक सरकारी अस्पताल में ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी के दौरान एक मरीज को जूनियर एनटीआर की फिल्म 'अधुर्स' दिखाई गई।

आज के समय में मरीजों को पूरी तरह से बेहोश करके सर्जरी करना कोई नई बात नहीं है। लेकिन ब्रेन सर्जरी जैसी जटिल सर्जरी के लिए भी मरीजों को पूरी तरह से बेहोश नहीं किया जाता है। 'अवेक क्रैनियोटॉमी' ( awake craniotomy) नामक इस तकनीक के लिए ऑपरेशन के दौरान मरीज को होश में रहना पड़ता है। इसलिए डॉक्टर सर्जरी करते समय मरीज को जगाए रखते हैं। ऐसी ही एक सर्जरी के दौरान जूनियर एनटीआर की फिल्म 'अधुर्स' देखते हुए मरीज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आंध्र प्रदेश के काकीनाडा सरकारी अस्पताल में 55 वर्षीय अनंतलक्ष्मी का ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन किया गया।

अनंतलक्ष्मी को हाथ-पैर में अकड़न और सिर दर्द की शिकायत थी। बाद में हुई विस्तृत जांच में डॉक्टरों ने पाया कि उनके मस्तिष्क के बायीं ओर 3.3 x 2.7 सेंटीमीटर आकार का एक ट्यूमर बढ़ रहा है। निजी अस्पतालों में अधिक बिल होने के कारण अनंतलक्ष्मी ने सरकारी अस्पताल में ही सर्जरी करवाई। ढाई घंटे चले ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने ट्यूमर को सफलतापूर्वक निकाल दिया। खबरों के मुताबिक, सर्जरी के दौरान अनंतलक्ष्मी जूनियर एनटीआर की फिल्म देख रही थीं। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि उन्हें पांच दिनों के अंदर छुट्टी दे दी जाएगी. 

Latest Videos

 

अस्पताल सूत्रों ने बताया कि अनंतलक्ष्मी की पसंदीदा फिल्म अधुर्स में जूनियर एनटीआर और ब्रह्मानंदम के बीच के कॉमेडी सीन दिखाए गए। सर्जरी के दौरान मरीज को फिल्म देखते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया और वायरल हो गया। वीडियो में डॉक्टरों को सर्जरी करते हुए और अस्पताल का एक कर्मचारी मरीज के सामने टेबलेट पर फिल्म दिखा रहा है। इससे पहले पिछले जनवरी में भी ऐसी ही एक सर्जरी का वीडियो शेयर किया गया था। उस समय डॉक्टरों द्वारा सर्जरी के दौरान मरीज गिटार बजा रहा था. 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 छोटे नागा संन्यासी के सख्त हैं तेवर, बड़े बड़े हो जाते हैं नतमस्तक । Mahakumbh 2025
प्रयागराज महाकुंभ 2025: अरैल में संगम तट पर बन रहा दिव्य एवं भव्य पक्का घाट बना सेल्फी प्वाइंट
Mahakumbh 2025 के शुरू होने से ठीक एक माह पहले बनकर तैयार हुए अरैल बांध रोड का शिवालय पार्क से लाइव
MahaKumbh 2025 में जब छोटे Naga Sadhu ने लगा दी फटकार #Shorts
महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक और आकर्षण का केंद्र यहां ऊंट की सवारी