ये वायरल वीडियो तमिलनाडु के मंत्री एसएम नासर (S.M Nasar) का बताया जा रहा है।
ट्रेंडिंग डेस्क. आपने कई मंत्रियों को गुस्से में तिलमिलाते हुए देखा होगा पर इन मंत्री जी ने तो हद ही कर दी। कार्यकर्ता को कुर्सी लाने में देरी क्या हुई साहब ने जमीन से उठाकर एक बड़ा सा पत्थर उसकी तरफ दे मारा। ये वायरल वीडियो तमिलनाडु के मंत्री एसएम नासर (S.M Nasar) का बताया जा रहा है। देखें वीडियो…