इस वीडियो को ज्यादातर यूजर्स ने पसंद किया है। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया, ‘पैदल चल रहे लोगों ने बिलकुल सही किया। अगर हर जगह ऐसा होने लगेगा तो नियम तोड़ने वाले जल्द सुधर जाएंगे।
वायरल डेस्क. दुनियाभर में ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों की कमी नहीं है। हर देश इस समस्या से प्रभावित रहता है, वहीं कई ऐसे वीडियो सामने आते हैं जब ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों को जागरूक लोग खुद सबक सिखा देते हैं। ट्विटर पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रैफिक सिगनल का पालन नहीं करने पर एक शख्स को सबक सिखाया जाता है।
जेब्रा क्रॉसिंग पर सिखाया सबक
इस वीडियो को @Fun_Viral_Vids नाम के पेज से शेयर किया गया है जिसे 1 लाख 40 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वायरल वीडियो में नजर आता है कि एक शख्स ट्रैफिक सिगनल तोड़ते हुए जेब्रा क्रॉसिंग पर अपनी कार रोक देता है। इसी दौरन पैदल चलने वालों के लिए ग्रीन सिगनल हो जाता है। जेब्रा क्रॉसिंग के बीच कार खड़ी देखकर पैदल चलने वाले लोग उसे सही सबक सिखाते हैं। पैदल चलने वाले लोग कार के ऊपर चढ़कर रास्ता पार करते नजर आते हैं।
जेब्रा क्रॉसिंग वीडियो पर आ रहे ऐसे कमेंट्स
इस वीडियो को ज्यादातर यूजर्स ने पसंद किया है। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया, ‘पैदल चल रहे लोगों ने बिलकुल सही किया। अगर हर जगह ऐसा होने लगेगा तो नियम तोड़ने वाले जल्द सुधर जाएंगे।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘नियम तोड़ने वाले लोग यही डिजर्व करते हैं।’ तीसरे यूजर ने लिखा , ‘ये वीडियो असली नहीं लगता।’ देखें वीडियो…
यह भी देखें : बीच सड़क पर लड़कियों के साथ प्रैंक करना पड़ गया भारी, कंटेन्ट क्रिएटर की जमकर हुई पिटाई, देखें Viral Video