बीच सड़क पर लड़कियों के साथ प्रैंक करना पड़ गया भारी, कंटेन्ट क्रिएटर की जमकर हुई पिटाई, देखें Viral Video

Published : May 24, 2023, 05:07 PM ISTUpdated : May 24, 2023, 05:08 PM IST
prank goes wrong

सार

इस वीडियो को @Fun_Viral_Vids नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है जिसे 6 लाख 22 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

वायरल डेस्क. कंटेन्ट क्रिएटर्स ज्यादा से ज्यादा वीडियो व्यूज पाने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं। कई दोस्तों के साथ प्रैंक करते हैं तो कई बीच सड़क पर आम जनता के साथ प्रैंक करते नजर आते हैं। कई बार पब्लिक प्लेस में प्रैंक करना खतरनाक साबित हो जाता है। ट्विटर पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कंटेन्ट क्रिएटर सड़क से गुजर रही दो लड़कियों के साथ प्रैंक कर देता है और उसकी जमकर पिटाई हो जाती है।

प्रैंक के चक्कर में हो गई पिटाई

इस वीडियो को @Fun_Viral_Vids नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है जिसे 6 लाख 22 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वायरल वीडियो में एक लड़का हाथ में तीन चार खाली बक्से लेकर सड़क से गुजर रहा होता है। तभी पास से गुजर रही दो लड़कियों पर वह बक्से गिराने की एक्टिंग करता है। लड़कियां शुरुआत में चौंक जाती हैं लेकिन तभी उन्हें समझ आ जाता है कि उनके साथ प्रैंक हुआ है। फिर क्या था दोनों लड़कियां प्रैंक करने वाले की जमकर धुनाई कर देती हैं।

प्रैंक वीडियो पर आ रहे ऐसे रिएक्शन

दूसरी लड़की तो प्रैंक करने वाले लड़के पर इस कदर बरसती है कि उसका बुरा हाल हो जाता है। वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने रिएक्शन देने भी शुरू कर दिए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘यही होता है जब आप पब्लिक में असली प्रैंक करते हैं।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘वो लड़का है इसलिए पिट गया, लड़की ने प्रैंक किया होता तो लोग मुस्कुराकर आगे बढ़ जाते।’ देखें वायरल वीडियो…

 

यह भी देखें : Bageshwar Dham की कथा के खिलाफ कोर्ट पहुंचा वकील, जज से की बदतमीजी तो न्यायमूर्ति ने सिखा दिया कायदा-कानून, देखें वीडियो

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें….

PREV

Recommended Stories

Hrithik Roshan ने क्या इस वजह से की Dhurandhar की आलोचना? सबा आजाद के वीडियो पर उठे सवाल
क्या कैप्सूल और टेबलेट में आ गई Maggi? वायरल वीडियो में किया गया दावा