एक रात पहले पासपोर्ट की हालत देख विदेशी महिला के उड़ गए होश-WATCH

Published : Dec 20, 2025, 03:56 PM IST
एक रात पहले पासपोर्ट की हालत देख विदेशी महिला के उड़ गए होश-WATCH

सार

एक महिला की विदेश यात्रा की योजना तब बिगड़ गई जब उसके पालतू कुत्ते ने पासपोर्ट चबा लिया। यह घटना फ्लाइट से कुछ घंटे पहले हुई। महिला ने वीडियो साझा कर लोगों को अपने जरूरी कागजात पालतू जानवरों से दूर रखने की सलाह दी।

क्या आपके घर में बिल्ली या कुत्ता है? तो, इस बात का ध्यान रखें। यह महिला बता रही है कि कैसे उसके पालतू कुत्ते की वजह से उसकी विदेश यात्रा बर्बाद हो गई। फ्लाइट से कुछ घंटे पहले ही महिला का पासपोर्ट कुत्ते ने चबा डाला था। करीना नाम की महिला ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें बताया गया है कि कैसे उसके पालतू जानवर ने उसके सारे प्लान पर पानी फेर दिया। वीडियो में करीना अपने फटे हुए पासपोर्ट के साथ इस घटना के बारे में बताती दिख रही हैं।

वीडियो में वह कहती दिख रही है कि उसके कुत्ते ने उसका पासपोर्ट चबा लिया। वह बताती है कि एक टीचर होने के नाते, जब छात्र होमवर्क के लिए कहते थे कि 'कुत्ते ने खा लिया', तो वह विश्वास नहीं करती थी। लेकिन अब उसके साथ भी ऐसा ही हुआ है। वह कहती है, ‘शायद छात्र सच बोलते होंगे। मेरे कुत्ते ने मेरे साथ ऐसा क्यों किया?’

 

उसने बताया कि अगले दिन फ्लाइट थी, बैग तक पैक हो चुका था, लेकिन जब उसने पिछली रात देखा तो कुत्ते ने पासपोर्ट फाड़ दिया था। वह कहती है कि उसे दुख हो रहा है, यह उसका पहला पासपोर्ट था जो उसने चीन जाने पर बनवाया था। वह यह भी कहती है कि शुक्र है उसके पास दूसरा पासपोर्ट था, इसलिए ज्यादा दिक्कत नहीं हुई। करीना सलाह देती है कि अपने कुत्तों को ऐसे जरूरी अंतरराष्ट्रीय कागजात से दूर रखें। साथ ही, पोस्ट के कैप्शन में वह यह भी बताती है कि अगर पासपोर्ट के साथ कुछ हो जाए तो क्या करना चाहिए।

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

नदी में खड़े दूल्हा-दुल्हन, इसी बीच वेडिंग प्लानर ने कर दिया भयानक ब्लंडर-VIDEO VIRAL
यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो