शराब पीकर धुत हुआ डॉग, फिर की ऐसी हरकतें, देखें वायरल वीडियो

Published : Nov 09, 2025, 03:07 PM IST
drunk husky antics

सार

Pet Dog Drank Alcohol: शराब पीकर धुत हुआ पालतू कुत्ता जिसने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचा है, जिसकी हरकतों ने सबको खूब हंसाया। वहीं यूजर्स ने पालतू जानवरों की सुरक्षा को लेकर भी अलर्ट किया है। 

Pet Dog Drank Wine: शराब का नशा किसी को भी बेसुध कर सकता है। इंसान तो अक्सर इसका सेवन करके बहकी-बहकी बातें करने लगता है। वहीं कही यदि मदिरा जानवरों के मुंह लग जाए तो वे भी बहक जाते हैं। ऐसे कई वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिसमें पालतू पशु शराब पीकर अजीबोगरीब हरकत करते मिले हैं। अब एक पालतू कुत्ते का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मालिक की शराब पी गया । इसके बाद जो हुआ वो सुनकर आप लोटपोट हो जाएंगे।

दारू पीकर कुत्ते ने मचाया बवाल

शराब पीकर धुत हुए डॉगी का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं बटोर रहा है। इस क्लिप में एक हस्की कुत्ता अपने मालिक की शराब के जाम को चाट रहा है। शायद वो इसे पलटा कर पूरी बोतल की शराब चट कर जाता है। इसके बाद तो वह बेसुध हो जाता है, उसकी हरकतें देखकर मालिक की तो सिट्टी-पिट्टी ही गुम हो जाती है।

ये भी पढ़ें- 

पत्नी को 25 लाख दो नहीं तो जेल जाओ! पति ने कैसे बदला जज का मन

कुत्ते की हरकतों ने इंटरनेट यूजर्स को किया एक्साइटेड

रेडिट प्लेटफॉर्म पर वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स बहुत एक्साइटेड हैं। कुछ यूजर्स ने इसे बेहद एंटरटेनिंग बताया है। वहीं कुछ लोगों ने इसे पालूत जानवरों के साथ अत्याचार बताया है। कुछ लोगों ने इसके पीछे की जिम्मेदारी पर भी चर्चा की हैं कि क्या पालतू पशुओं के प्रति ऐसा व्यवहार ठीक है। वीडियो में डॉगी की अजीब हरकतें सबको हंसी में डाल देती है।

 

 

पालतू जानवरों से दूर रखे जाए मादक पदार्थ 

रेडिट प्लेटफॉर्म पर वायरल वीडियो में हुआ जहां लोगों ने कुत्ते की शरारतों पर चुटकुले बनाए और इसी वीडियो के साथ मिक्स कर दिया है मगर इस घटना से यह भी जागरूकता बढ़ी है कि पालतू जानवरों की देखभाल के दौरान उन्हें खतरनाक चीजों से दूर रखना कितना आवश्यक है।

ये भी पढ़ें- 

Toronto में पटाखा कचरे का अंबार, Diwali के बाद नहीं किया साफ, जानें वजह

पैट जानवरों का भी रखें ध्यान

इस वीडियो ने लोगों को यह सिखाया कि पालतू जानवरों की सेफ्टी रखना भी जरुरी है। वे किसी बुरी लत का शिकार ना हो और उनका सही ध्यान रखना हमारा कर्तव्य है, ताकि वे ऐसे जोखिम में न पड़े। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को हजारों व्यूज मिल चुके हैं।

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video