
Pet Dog Drank Wine: शराब का नशा किसी को भी बेसुध कर सकता है। इंसान तो अक्सर इसका सेवन करके बहकी-बहकी बातें करने लगता है। वहीं कही यदि मदिरा जानवरों के मुंह लग जाए तो वे भी बहक जाते हैं। ऐसे कई वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिसमें पालतू पशु शराब पीकर अजीबोगरीब हरकत करते मिले हैं। अब एक पालतू कुत्ते का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मालिक की शराब पी गया । इसके बाद जो हुआ वो सुनकर आप लोटपोट हो जाएंगे।
शराब पीकर धुत हुए डॉगी का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं बटोर रहा है। इस क्लिप में एक हस्की कुत्ता अपने मालिक की शराब के जाम को चाट रहा है। शायद वो इसे पलटा कर पूरी बोतल की शराब चट कर जाता है। इसके बाद तो वह बेसुध हो जाता है, उसकी हरकतें देखकर मालिक की तो सिट्टी-पिट्टी ही गुम हो जाती है।
ये भी पढ़ें-
पत्नी को 25 लाख दो नहीं तो जेल जाओ! पति ने कैसे बदला जज का मन
रेडिट प्लेटफॉर्म पर वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स बहुत एक्साइटेड हैं। कुछ यूजर्स ने इसे बेहद एंटरटेनिंग बताया है। वहीं कुछ लोगों ने इसे पालूत जानवरों के साथ अत्याचार बताया है। कुछ लोगों ने इसके पीछे की जिम्मेदारी पर भी चर्चा की हैं कि क्या पालतू पशुओं के प्रति ऐसा व्यवहार ठीक है। वीडियो में डॉगी की अजीब हरकतें सबको हंसी में डाल देती है।
रेडिट प्लेटफॉर्म पर वायरल वीडियो में हुआ जहां लोगों ने कुत्ते की शरारतों पर चुटकुले बनाए और इसी वीडियो के साथ मिक्स कर दिया है मगर इस घटना से यह भी जागरूकता बढ़ी है कि पालतू जानवरों की देखभाल के दौरान उन्हें खतरनाक चीजों से दूर रखना कितना आवश्यक है।
ये भी पढ़ें-
Toronto में पटाखा कचरे का अंबार, Diwali के बाद नहीं किया साफ, जानें वजह
इस वीडियो ने लोगों को यह सिखाया कि पालतू जानवरों की सेफ्टी रखना भी जरुरी है। वे किसी बुरी लत का शिकार ना हो और उनका सही ध्यान रखना हमारा कर्तव्य है, ताकि वे ऐसे जोखिम में न पड़े। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को हजारों व्यूज मिल चुके हैं।