
नई दिल्ली। यह मामल बेहद दर्दनाक है। इंग्लैंड में एक शख्स घर की रखवाली के लिए एक कुत्ते को खरीदकर लाता है। घर में उसकी पत्नी और 17 महीने की एक बच्ची भी है। कुत्ते ने जैसे ही घर में कदम रखा, वह असल जानवर बन गया। उसकी निगाह 17 महीने की मासूम बच्ची पर गड़ गई और मौका मिलते ही एक दिन उसका काम तमाम कर दिया था। हफ्तेभर में ही उसे नोच-नोचकर खा गया।
यह मामला इंग्लैंड के मर्सेसीड का है। यहां रहने वाले एक परिवार ने अपनी और घर की हिफाजत के लिए एक कुत्ता खरीदा। इस शख्स का नाम रेयान है। हालांकि, इस रेयान को पता नहीं था, जिस कुत्ते को वह रक्षा करने के लिए ले जा रहा है वहीं एक दिन उसकी बेटी का भक्षक बन जाएगा। इस घटना को जो भी सुन रहा वह हैरान हो रहा है।
यह भी पढ़ें: सिर पर गठरी लादे सड़क पर दोनों हाथ छोड़कर साइकिल चला रहे युवक की आनंद महिंद्रा ने की तारीफ, कहा- गजब का बैलेंस
घर में आते ही बच्ची पर जम गई थी निगाह
जी हां, कुत्ता जब घर आया, तब उसकी निगाह घर में 17 महीने की मासूम बच्ची पर गई और तभी से उसकी निगाह उस पर जम गई थी। अक्सर वह उसके आसपास घूमता रहता था और मुंह से लार टपकाता रहा। उसकी मंशा घर वाले भाप नहीं पाए। रेयान के मुताबिक, उनकी करीब डेढ़ साल की बच्ची रे बर्च को कुत्ते ने पहले दांत से काट-काटकर मार दिया और फिर नोच-नोचकर उसका मांस खा गया।
यह भी पढ़ें: गजब! पति को नहीं हुआ यकीन, डॉक्टर्स भी हैरान, केवल चार मिनट में मां बन गई महिला
बेटी के आसपास मंडराता रहता था कुत्ता
रेयान ने बताया कि जिस दिन वह कुत्ते को खरीदकर लाया, तभी से वह उसकी बेटी के पास मंडराता रहता था। उन्हें लगता कि वह बेटी को प्यार करने की नीयत से जा रहा है, इसलिए उसकी हरकतों पर ज्यादा गौर नहीं किया। मगर एक दिन बेटी के जोर-जोर से चीखने की आवाज आई। उसकी चीखें इतनी तेज थीं कि पड़ोसी भी घर आ गए। सभी लोग जब तक बच्ची के पास जाते, कुत्ता उसे कई जगह से काट चुका था। इसके बाद कई जगह से उसके मांस को नोचकर चबा रहा था।
यह भी पढ़ें: OMG! युवक ने खेला एकसाथ 5 महिलाओं से प्यार का खेल, सबके बीच था ये रिश्ता, पोल खुलने पर सिखाया अनोखा सबक
सोचा था बच्चे और घर की हिफाजत करेगा
रेयान के मुताबिक, हम बेटी को अस्पताल लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गई। बीते साल अक्टूबर में बेटी का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया था। रेयान के दो बच्चे हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों का मन लगा रहे इसलिए कुत्ते को घर में ले आए थे। मुझे लगा वे इसके साथ खेलेंगे और यह परिवार तथ घर की हिफाजत भी करेगा, लेकिन हमें नहीं पता था वह ऐसा कष्ट देगा।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News