
नई दिल्ली। प्रसव पीड़ा बेहद दर्दभरी होती है। बच्चा पैदा होते समय महिला सबसे ज्यादा तकलीफ में होती है। इसे बयां नहीं किया जा सकता, मगर एक महिला ने इस अनुभव को सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर किया है। उसने बताया है कि बच्चे का पैदा होना उस सारी तकलीफ को कैसे कुछ ही पल में छू-मंतर कर देता है।
दरअसल, लेबर पेन (Labour Pain) के दौरान किसी महिला को सबसे ज्यादा दर्द होता है। किम नाम की एक महिला ने मां बनने के अपने अनुभव को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, वह केवल चार मिनट में ही मां बन गई। हालांकि, जब किम का पति ऑफिस से लौटा और उसे इस बात की जानकारी हुई, तो वह भी चौंक गया। महिला ने जब उसे बताया कि वह सिर्फ चार मिनट में मां बनी तो उसे यकीन नहीं हुआ। यही नहीं, डॉक्टरों को इस दावे पर भरोसा नहीं हुआ कि महिला इतने कम समय में कैसे मां बन सकती है।
यह भी पढ़ें: सिर पर गठरी लादे सड़क पर दोनों हाथ छोड़कर साइकिल चला रहे युवक की आनंद महिंद्रा ने की तारीफ, कहा- गजब का बैलेंस
टिकटॉक पर शेयर किया पूरा अनुभव
बहरहाल, किम ने अपनी प्रसव पीड़ा और डिलीवरी का पूरा किस्सा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक (TikTok) पर बयां किया है। वैसे, जो लोग भी महिला की इस कहानी को सुन रहे हैं, वे उसे खुश किस्मत बता रहे हैं। किम ने टिकटॉक पर बताया कि कैसे वह रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल गई थी, मगर जब वह वहां से लौटी तो उसकी गोद में एक बच्चा था, जिसे खुद थोड़ी देर पहले उसने जन्म दिया था।
यह भी पढ़ें: वडोदरा से मुंबई तक फ्लाइट में सात साल की अनन्या ने किया अकेले सफर, वीडियो में देखें मां ने कैसा दिया रिएक्शन
बच्चे के साथ घर लौटेगी इसका यकीन नहीं था
किम के मुताबिक, वह जब रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल पहुंची, तो डॉक्टरों को जांच में ऐसा कुछ दिखा कि उसे तुरंत एडमिट कर लिया। थोड़ी देर में उसे बताया गया कि अस्पताल की टीम उसकी डिलीवरी की तैयारी कर रही है। यह सुनकर महिला भी हैरान रह गई। अभी तैयारियां हो ही रही थीं कि महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया। महिला ने बताया कि जांच में सामने आया कि वह किसी भी समय बच्चे के जन्म दे सकती है। डॉक्टरों ने उससे प्रसव पीड़ा के बारे में पूछा, मगर उसने ना में जवाब दिया, क्योंकि उसे ऐसा कुछ भी महसूस नहीं हो रहा था। अभी बातचीत चल ही रही थी कि महिला ने बच्चे को जन्म दे भी दिया। यह देख डॉक्टर हैरान रह गए। उन्होंने बिल्कुल भी नहीं सोचा था कि महिला इतनी जल्दी मां बन जाएगी।
यह भी पढ़ें: 1800 करोड़ में तैयार हुआ दुनिया का सबसे बड़ा यदाद्री मंदिर, 10 फोटो में देखें 4000 मूर्तिकारों ने कैसे संवारा
शुक्र है सब ठीक हो गया
टिकटॉक पर महिला ने बताया कि डिलीवरी के दो मिनट बाद उसने पति को इसकी सूचना दी। शाम को जब वह ऑफिस से लौटे तो उन्हें अपने पिता बनने पर विश्वास ही नहीं हो रहा था। उन्हें सिर्फ यह पता था कि कित सुबह रूटीन चेकअप के लिए गई है। बच्चा पैदा होने की डेट अभी नहीं थी। वैसे, जल्दी में ही सही मगर सब ठीक से हो गया और अब जच्चा तथा बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News