सिर पर गठरी लादे सड़क पर दोनों हाथ छोड़कर साइकिल चला रहे युवक की आनंद महिंद्रा ने की तारीफ, कहा- गजब का बैलेंस

Published : Mar 29, 2022, 08:20 PM IST
सिर पर गठरी लादे सड़क पर दोनों हाथ छोड़कर साइकिल चला रहे युवक की आनंद महिंद्रा ने की तारीफ, कहा- गजब का बैलेंस

सार

यह वीडियो (Viral Video) आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि फुल स्पीड में साइकिल चला रहे इस युवक के दोनों हैंडल पर नहीं होकर सिर पर रखी गठरी को पकड़े हुए हैं।

नई दिल्ली। उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जो अब जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक सिर पर गठरी लेकर साइकिल से जा रहा है। कमाल की बात है कि फुल स्पीड में साइकिल चला रहे इस युवक के दोनों हैंडल पर नहीं होकर गठरी को पकड़े हुए हैं। इस युवक के बैलेंस की आनंद महिंद्रा ने ही नहीं बल्कि, वीडियो देखने वाले हर शख्स ने तारीफ की है। 

वैसे, यह पहली बार नहीं है, जब आनंद महिंद्रा ने किसी शख्स के टैलेंट को देखने के बाद ट्वीट किया है। वह अक्सर प्रेरणादायक वीडियो और फोटो को ट्ववीट करते रहते हैं। जहां तक संभव होता है शख्स की मदद भी करते हैं। इस बार भी उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। इस वीडियो में एक युवक दोनों हाथ छोड़कर साइकिल चलाता दिख रहा है। उसके सिर पर गठरी रखी है। 

यह भी पढ़ें: वडोदरा से मुंबई तक फ्लाइट में सात साल की अनन्या ने किया अकेले सफर, वीडियो में देखें मां ने कैसा दिया रिएक्शन 

इन जैसे शख्स की पहचान कर पाना आसान काम नहीं 
यह युवक फुल स्पीड में साइकिल चला रहा है। इसके दोनों हाथ हैंडल पर नहीं होकर सिर पर रखी गठरी पर हैं। वीडियो देखने के बाद इस शख्स की तारीफ में आनंद महिंद्रा ने कहा, गजब बैलेंस। महिंद्रा ने ट्वीट में कहा- यह शख्स एक मानव सेगवे (खास स्कूटर) है। इसके शरीर में पहले से  ही जायरोस्कोप (एक खास सेंसर) फिट है।  इस शख्स का क्या शानदार बैलेंस है। दुख इस बात का है कि इस शख्स की तरह देश में कई और लोग भी होंगे, जो टैलेंटेड जिमनास्ट खिलाड़ी बन सकते हैं। मगर ऐसे लोगों की पहचान कर पाना और उन्हें प्रशिक्षण दे पाना आसान काम नहीं है। 

यह भी पढ़ें: 1800 करोड़ में तैयार हुआ दुनिया का सबसे बड़ा यदाद्री मंदिर, 10 फोटो में देखें 4000 मूर्तिकारों ने कैसे संवारा 

लोगों ने दी सलाह जो महिंद्रा को भी पसंद आई!
आनंद महिंद्रा का यह ट्वीट अब वायरल हो चुका है। हालांकि, उनके पोस्ट पर कमेंट करते हुए बहुत से यूजर ने उन्हें गांव के टैलेंट की पहचान करने के अलग-अलग तरीके भी बताए हैं। वहीं, आनंद महिंद्रा को एक यूजर ने यह सलाह भी दी वे एक ऐसा मंच तैयार करें, जिस पर लोग ऐसे कई और टैलेंटेड वीडियो अपलोड कर सकें। इसकी  अलग-अलग केटेगरी भी हो। हर महीने एक ज्यूरी सबसे अच्छे लोगों को चयनित करे। यूजर की सलाह के बाद उसे रीट्वीट करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा- ये सुझाव अच्छा है, तो यू-ट्यूब पर बना लें प्लेटफार्म? वहीं, एक अन्य यूजर ने उन्हें सुझाव दिया कि इसके लिए विलेज गॉट टेलेंट जैसा प्लेटफॉर्म भी बना सकते हैं। उस  यूजर  की सलाह पर आनंद महिंद्रा ने पॉजिटिव इमोजी के साथ रिएक्ट किया है। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video
Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार