मुंबई लोकल में डॉगी का सफर, Video हुआ वायरल

वीडियो में कुछ यात्री, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है, कुत्ते के सिर पर हाथ फेरते और उसे दुलारने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

rohan salodkar | Published : Oct 13, 2024 11:25 AM IST

मुंबई लोकल ट्रेनें वहां काम करने वाले और रहने वाले अनगिनत लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण परिवहन साधन हैं। इसकी बहुत ही अहमियत है। मुंबई लोकल ट्रेनों में भीड़भाड़ सहित कई तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। लेकिन, इन सबसे अलग एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है। 

श्रीजनी दास नाम की एक यूजर ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें मिन्नी नाम की एक गोल्डन रिट्रीवर अपने मालिक के बैकपैक में बैठकर ट्रेन में सफर करती दिख रही है। वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि मिन्नी ने किसी भी यात्री को डराया नहीं, बल्कि उसकी मौजूदगी से सहयात्री खुश भी हुए। वीडियो में उनकी खुशी से भरी प्रतिक्रिया भी देखी जा सकती है। 

Latest Videos

वीडियो में कुछ यात्री, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है, कुत्ते के सिर पर हाथ फेरते और उसे दुलारने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कुत्ता भी बिना किसी डर या झिझक के बैग में बैठा हुआ है। वह उत्सुकता से सभी को देख भी रहा है। कुत्ते का मालिक भी दूसरों से बात करता दिख रहा है। 

यह वीडियो बहुत जल्दी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट किए। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “मुंबई के लोग बहुत मिलनसार हैं... उनके कुत्ते भी! हमारी ट्रेन यात्रा में दिल चुराने वाली गोल्डन रिट्रीवर मिन्नी।” 

वीडियो पर आए कमेंट्स से पता चलता है कि मिन्नी को न सिर्फ ट्रेन में देखने वालों ने, बल्कि वीडियो में देखने वालों ने भी खूब पसंद किया।

Share this article
click me!

Latest Videos

Baba Siddiqui Murder: किस गैंग का हाथ, कौन थे शूटर? कब बनाया गया बाबा सिद्दीकी को निशाना
बांग्लादेश: दुर्गा पूजा पंडाल में फेंका 'कॉकटेल बम', लोगों को मारा चाकू
घर लाया गया Baba Siddique का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन के लिए लगा लोगों का तांता
Ratan Tata के निधन के बाद Shantanu Naidu ने लिखा भावुक पोस्ट, शब्दों में दिखा न खत्म होने वाला दर्द
दुर्गा पूजा में ब्रा पहनकर पहुंची अभिनेत्री, यूजर बोले- यहां तो ढंग के कपड़े पहन लेती