Viral Video: प्लेन में पायलट ने कहा कुछ ऐसा कि खुशी से चिल्ला पड़े यात्री, बजने लगीं सीटी और तालियां

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक अमरीकी प्लेन का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है। इसमें पायलट (Pilot) अनाउंस कर रहा है कि जज ने मास्क की पाबंदी वापस ले ली है। यात्रीगण चाहें तो मास्क हटा सकते हैं। अब कोई जुर्माना नहीं होगा। यह सुनते ही केबिन में बैठे यात्री खुशी से झूम उठे। 

नई दिल्ली। कोरोना महामारी (Corona Pandemic) का कहर अब भी जारी है। भारत में इसकी चौथी लहर (Corona Fourth Phase in India) दिखाई दे रही है। केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वहीं, अमरीका ऐसा देश रहा, जहां सबसे ज्यादा केस सामने आए और मौतों का आंकड़ा भी वहां अब तक सबसे अधिक रहा है। मगर इन दिनों वहां कोरोना से राहत मिलती दिख रही है। 

अमरीकी सरकार ने कोरोना के कम होते केस को देखते हुए बीते 18 अप्रैल से नया फैसला लिया है। इसके तहत वहां, सार्वजनिक परिवहन सेवाएं (Public Transport Services), जिसमें प्लेन, ट्रेन और बस आदि शामिल हैं, में यात्रा करते समय मास्क पाबंदी हटा दी है। इसको लेकर देशभर में खुशी का माहौल है। वहीं, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें प्लेन में पायलट इसका अनाउंसमेंट कर रहा है। 

Latest Videos

 

 

यात्रियों ने वीडियो बनाया और अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर दिया
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पायलट ने जैसे ही मास्क पाबंदी हटाए  जाने की सूचना दी तो उसमें बैठे यात्री खुशी से झूम उठे। तालियां और सीटियां बजाने लगे। पायलट ने इंटरकाम के जरिए जैसे ही कहा- जज ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट में मास्क की पाबंदी का फैसला वापस ले लिया है, केबिन में खुशी की लहर छा गई। कुछ यात्रियों ने इसका वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर दिया। 

20 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है वायरल वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर पोस्ट होते ही यह वीडियो वायरल हो गया है। इसस वीडियो करीब 20 लाख लोग देख चुके हैं, जबकि पांच हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। पायलट ने अनाउंसमेंट में यह भी कहा कि यात्रीगण चाहें तो मास्क लगा सकते हैं और चाहें तो हटा सकते हैं। दूसरी तरफ भारत में कुछ राज्यों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। दिल्ली में मास्क नहीं पहनने वाले को 500 रुपए जुर्माना भरना होगा। 

हटके में खबरें और भी हैं..

पति ने देखी एडल्ट फिल्म, शक हुआ कि महिला किरदार उसकी पत्नी है, फिर जो हुआ...

बच्ची की दर्दनाक दास्तां: मां की मौत कोरोना से हुई, तब से शुरू हुए बुरे दिन, 80 दरिंदों ने किया रेप

शॉकिंग: महिला की कार चुराकर भागा था चोर, थोड़ी देर बाद ही पुलिस को गाड़ी में इस हाल में मिला उसका शव

फ्रिज में 20 घंटे तक बैठा रहा 11 साल का लड़का, तब बची जान, जानिए ऐसी क्या थी जरूरत

Share this article
click me!

Latest Videos

Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश