जब ड्राइवर को लगी चाय की तलब, नौकरी का रिस्क उठाकर बीच में रोक दी ट्रेन, जानिए पूरा माजरा

कहते हैं कि 'शौक बड़ी चीज है!' जब किसी चीज की तलब लगती है, तो आदमी कुछ भी ध्यान नहीं रखता। या कह सकते हैं कि रिस्क उठा लेता है। यहां भी ऐसा ही हुआ। ग्वालियर मेल एक्सप्रेस के पायलट को चाय की तलब लगी। लिहाजा बिहार के सिवान में एक जगह ट्रेन रोक दी गई। अब यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल(social media viral) हुई है।

Amitabh Budholiya | Published : Apr 23, 2022 9:44 AM IST / Updated: Apr 23 2022, 03:52 PM IST

सिवान. यह तस्वीर बिहार के सिवान में आने वाले सिसवान ढाला की है। यहां ट्रेन के पायलट को चाय की तलब लगी। लिहाजा एक जगह ट्रेन रोक दी गई। अब यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल(social media viral) हुई है। कहते हैं कि 'शौक बड़ी चीज है!' जब किसी चीज की तलब लगती है, तो आदमी कुछ भी ध्यान नहीं रखता। या कह सकते हैं कि रिस्क उठा लेता है। यहां भी ऐसा ही हुआ। यह मामला ग्वालियर मेल एक्सप्रेस से जुड़ा है।

फाटक के पास रोकी गई ट्रेन
यह तस्वीर शुक्रवार की है, जिसे किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। झांसी यानी ग्वालियर मेल एक्सप्रेस ट्रेन नंबर-11123 सुबह 5 बजकर 27 मिनट पर सिवान स्टेशन पहुंची थी। तभी उसे 91 ए सिसवन ढाला के पास रोक दिया, क्योंकि उसे चाय की तलब लगी थी। इसके बाद ट्रेन का गार्ड नीचे उतरा। उसने पास की एक दुकान से चाय ली और फिर इंजन में जाकर बैठ गया। ट्रेन जिस जगह रोकी गई, वहां फाटक है। ऐसे में वाहनों को इंतजार करना पड़ा। ट्रेन 5 बजकर 30 मिनट पर सिवान स्टेशन से रवाना हुई। जिस जगह ट्रेन रोकी गई, वहां से ट्रेनों धीमी गति से गुजरती हैं। ट्रेन के पायलट ने इसका फायदा उठाया। 

Latest Videos

अधिकारियों ने फोटो के आधार पर जांच की बात कही
जब यह फोटो वायरल होते हुए रेलवे के अधिकारियों तक पहुंचा, तो उन्होंने संज्ञान में लिया। स्टेशन अधीक्षक अनंत कुमार ने कहा है कि मामले की जांच कराई जा रही है। ट्रेन वहां किसलिए रोकी गई। पायलट से जवाब मांगा गया है।

ट्रेन छोड़कर चला गया ड्राइवर
यह हैरान करने वाला मामला उत्तर प्रदेश के बरेली जंक्शन में सामने आया था। हुआ यूं कि गर्मी में ड्यूटी से परेशान होकर ड्राइवर मालगाड़ी को बीच रास्ते ही छोड़कर चला गया। बताया जाता है कि यह लोको पायलट ओवर टाइम ड्यूटी से दु:खी था। जब मालगाड़ी बरेली में मेन लाइन पर थी, तभी उसने ऐसा किया। ट्रेन बरेली जंक्शन के दो नंबर मेन लाइन पर सुबह 9 बजकर  23 मिनट पर पहुंची थी। 

यह भी पढ़ें
नौकरी छूटने पर आया एक गजब आइडिया, जुगाड़ साइंस से बना दिया ये ई-रिक्शा, आप भी ऐसा कुछ कर सकते हैं
उफ्फ गर्मी! बस बहुत हुआ.. अब इससे ज्यादा ड्यूटी नहीं कर सकता, यह कह कर ड्राइवर बीच रास्ते में ट्रेन से उतर गया
यहां रहते हैं भूतों के थानेदार, कैसी भी बुरी आत्मा हो या चोर-डकैत, पेशी पर आते ही थर-थर कांपने लगते हैं

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं शरद पवार! दे दिया ये बड़ा संकेत
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया