PM Modi ने दिया सरप्राइज, जिसे पाकर इस कपल की खुशी का ठिकाना नहीं रहा

Published : Sep 12, 2021, 09:53 AM ISTUpdated : Sep 12, 2021, 09:59 AM IST
PM Modi ने दिया सरप्राइज, जिसे पाकर इस कपल की खुशी का ठिकाना नहीं रहा

सार

ध्रुव और सोनल दोनों चार्टर्ड एकाउंटेंट का काम करते हैं। 2012 में उसी परिवार में एक और कपल स्नेहा और ध्रुवपद को पीएम मोदी ने बधाई संदेश दिया था। तब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे।

नई दिल्ली. पीएम मोदी ने धनबाद में एक न्यू मैरिड कपल को सरप्राइज दिया उन्हें लेटर भेजकर बधाई दी। धनबाद के युवा गुजराती कपल प्रधानमंत्री का लेटर पाकर बहुत खुश हुए। ध्रुव रावल और उनकी पत्नी सोनल के लिए पीएम मोदी का बधाई संदेश उनकी शादी के दिन एक बहुत बड़ा गिफ्ट था। प्रधानमंत्री का लेटर गुजराती में था और ध्रुव रावल के पिता शैलेश रावल के नाम था। उन्होंने न्यू मैरिड कपल के सुखद जीवन की कामना की।

लेटर के बाद देश भर से मिली बधाई
लेटर मिलने के बाद धनबाद में रहने वाले पूरे परिवार के साथ-साथ गुजराती समाज में खुशी का माहौल है। इसके अलावा प्रधानमंत्री का संदेश मिलने के बाद कपल को देश भर से बधाई मिली। ध्रुव और सोनल दोनों चार्टर्ड एकाउंटेंट का काम करते हैं। 2012 में उसी परिवार में एक और कपल स्नेहा और ध्रुवपद को पीएम मोदी ने बधाई संदेश दिया था। तब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे।

PREV

Recommended Stories

Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार
गुमशुदा बच्चों को तलाशने एकदम नई तरकीब! चीनी महिला फिर क्यों किया गया ट्रोल