उज्जैन में महाकाल की सवारी पर थूकने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस का एक्शन जारी है। पुलिस ने संदिग्ध लोगों को पकड़ा है। पुलिस का कहना है कि दोषियों पर ठोस कार्रवाई होगी।
उज्जैन में सोमवार को बाबा महाकाल की सवारी पर छत से थूकने और पानी का कुल्ला करने का एक वीडियो वायरल हुआ। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सांप्रदायिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, सद्भाव बिगाड़ने समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है। इस बीच घटना के विरोध में थाने के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी देखने को मिला।