मुर्गी चोर! पूर्व प्रेमी ने चुराई मुर्गी, पुलिस ने बंदूक दिखाकर पकड़ा-Video Viral

Published : Apr 04, 2025, 01:19 PM ISTUpdated : Apr 04, 2025, 01:20 PM IST
फोटो में मुर्गी चुराता पूर्व प्रेमी

सार

वाशिंगटन में एक आदमी ने अपनी पूर्व प्रेमिका की मुर्गी चुराई। पुलिस ने उसे बंदूक दिखाकर गिरफ्तार किया और मुर्गी को सुरक्षित वापस लौटा दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

वाशिंगटन के किटसैप इलाके में, पुलिस ने एक पूर्व प्रेमिका की मुर्गी चुराने वाले एक व्यक्ति को बंदूक दिखाकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के शरीर पर लगे बॉडी कैमरे के फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। पुलिस हिरासत से रिहा किए गए पचास वर्षीय चोर ने कथित तौर पर पूर्व प्रेमिका के घर में घुसकर मुर्गी चुराई थी। वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स के बीच खूब हंसी बटोरी। 

युवती की शिकायत पर पुलिस चोर की तलाश में निकली, जिसमें उसने कहा कि उसका पूर्व प्रेमी पीछे का दरवाजा तोड़कर घर में घुसा और उसकी मुर्गी 'पोली' को चुराकर ले गया। युवती ने पुलिस को बताया कि जब वह आवाज सुनकर पहुंची, तो उसके पूर्व प्रेमी ने जोर से कहा, "मेरे पास पोली है" और मुर्गी लेकर घर से भाग गया। पुलिस ने मुर्गी चोर को इलाके के एक झाड़ी में पाया। पुलिस और मुर्गी चोर के बीच बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 

 

 

पुलिस का वीडियो एक बंदूक पकड़े हुए और अपना हाथ दिखाने के साथ शुरू होता है। पुलिस पूछती है कि क्या उसके पास मुर्गी है। इस दौरान झाड़ियों से एक आदमी धीरे-धीरे मुर्गी के साथ आगे आता हुआ दिखाई देता है। जब पुलिस पास आती है तो वह 'मेरी मुर्गी' कहकर सिसकने लगता है। इसके बाद पुलिस उसे मुर्गी को चूमते हुए कार की पिछली सीट पर सावधानी से रखती है। पुलिस ने वीडियो में कहा कि उस पर संरक्षण कानून का उल्लंघन करने और घर में घुसने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने वीडियो में यह भी कहा कि पोली को बिना किसी चोट के उसके मालिक को वापस कर दिया गया। 

PREV

Recommended Stories

लात-घूंसा-चांटा और मुक्का वाले दांव पेंच, पहलवानी का ये वीडियो हरी कर देगा तबियत
जानपर खेलकर बचाई जान, 25 हजार Volt करंट के बीच दिखाई दिलेरी, वायल हुआ वीडियो