
ट्रेंडिंग डेस्क. दिल्ली के बहुचर्चित श्रद्धा मर्डर केस में पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासा किया है। मंगलवार को श्रद्धा हत्याकांड पर 6636 पन्नों की चार्जशीट फाइल करते हुए दिल्ली पुलिस ने बताया कि किस वजह से आफताब पूनावाला ने अपनी लिवइन पार्टनर की हत्या की थी। इस चार्जशीट में आरोपी आफताब के खिलाफ हर तरह के सबूतों की विस्तृत जानकारी है।
इस वजह से की थी श्रद्धा की हत्या
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी आफताब और श्रद्धा के बीच श्रद्धा के एक नए दोस्त को लेकर जबर्दस्त झगड़ा हुआ था। ये युवक गुरुग्राम का रहने वाला था, जिसकी श्रद्धा से दोस्ती उसकी हत्या से कुछ दिनों पहले ही हुई थी। श्रद्धा इस युवक से मिलने गई थी, जिससे आफताब का गुस्सा सातवें आसमान पर था। हत्या वाले दिन किसी बात पर दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद आफताब ने श्रद्धा के गुरुग्राम वाले दोस्त के बारे में पूछना शुरू कर दिया। इसके बाद बात इतनी बढ़ गई कि आवेश में आकर आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर दी।
गुरुग्राम में जॉब करता है श्रद्धा का दोस्त
आफताब ने जिस युवक से मिलने पर श्रद्धा की हत्या कर दी वो गुरुग्राम की एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है। दिल्ली पुलिस सूत्रों की मानें तो इस श्रद्धा की इस युवक से भी दोस्ती एक डेटिंग एप के जरिए ही हुई थी। पुलिस इस युवक से कई बार पूछताछ कर चुकी है। रिपोर्ट्स की माने तो युवक ने पुलिस को बताया कि श्रद्धा उससे पहली बार मिलने 17 मई को आई थी। इसके बाद वह 18 मई को दिल्ली चली गई थी। जब वह घर लौटी तो उसे वहां आफताब मिला था। इसी दिन आफताब ने उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने जुटाए इतने सबूत
पुलिस ने बताया कि श्रद्धा की हत्या के दौरान आरोपी ने शराब नहीं पी थी और उसने पूरे होश में इस घटना हो अंजाम दिया। इस मामले में पुलिस ने 150 से ज्यादा गवाह, श्रद्धा के बॉडी पार्ट्स से मिले डीएनए, डिजिटल सबूत जैसे जीपीएस लोकेशन, कॉल रिकॉर्डिंग, वॉइस सैंपल, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट जैसे कई अहम सबूत कोर्ट में पेश किए हैं। पहले पुलिस का कहना था कि आफताब ने श्रद्धा की बॉडी को आरी जैसी चीज से काटा था। हालांकि, अब कहा जा रहा है कि आरोपी ने उसके शरीर के टुकड़े करने के लिए एक से ज्यादा चीजों का इस्तेमाल किया।
7 फरवरी को होगी अगली सुनवाई
चार्जशीट फाइल होने के बाद कोर्ट ने 7 फरवरी को अगली सुनवाई तय की है। इसी के साथ आफताब की न्यायिक हिरासत 7 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। चार्जशीट में यह भी कहा गया है कि डीएनए सैंपल श्रद्धा की हत्या का सबसे अहम सबूत है।
यह भी पढ़ें : कभी बाप, भाई तो कभी रिश्तेदार कर देते हैं हत्या, पाकिस्तान में इस वजह से लड़कियों की हो रही ऑनर किलिंग
अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News