किसानों को सौगात: 'मेरी पॉलिसी-मेरे हाथ' अभियान शुरू, सरकार देगी PMFBY की हॉर्ड कॉपी, जानें क्या है स्कीम

यह अभियान शनिवार 26 फरवरी से शुरू हो रहा है। केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar)  ने इसकी जानकारी दी है। इस अभियान के तहत किसानों को फसल बीमा पॉलिसी की हार्ड कॉपी सौंपी जाएगी। 

ट्रेंडिंग डेस्क. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के 6 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर केन्द्रीय कृषि मंत्रालय एक अभियान की शुरुआत करने जा रहा है। यह अभियान शनिवार 26 फरवरी से शुरू हो रहा है। केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar)  ने इसकी जानकारी दी है। इस अभियान के तहत किसानों को फसल बीमा पॉलिसी की हार्ड कॉपी सौंपी जाएगी। अभियान को ‘मेरी पॉलिसी, मेरे हाथ’ (Meri Policy Mere Hath) नाम दिया गया है।


इसके बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि यह एक महाअभियान है जो पूरे देश में शुरू होने जा रहा है। हम PMFBY के पॉलिसी दस्तावेजों को किसानों के हाथ में देंगे। कृषि मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, 26 फरवरी को नरेंद्र सिंह तोमर इस डोरस्टेप पॉलिसी वितरण अभियान की इंदौर से शुरुआत करेंगे।

Latest Videos

इंदौर में कहां होगा कार्यक्रम
इंदौर जिले की सांवेर तहसील के बूढ़ी बरलाई गांव में आयोजित कार्यक्रम में 20 हजार से अधिक किसान शामिल हो सकते हैं। इस दौरान कृषि मेले के माध्यम से किसानों को कृषि में ड्रोन के उपयोग के बारे में भी जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही प्राकृतिक खेती और किसानों के लाभ के लिए कई सरकारी योजनाओं की जागरूकता संबंधी लघु फिल्मों का भी प्रसारण किया जाएगा। 

क्या है इसके फायदे
‘मेरी पॉलिसी, मेरे हाथ’ अभियान एक अनूठी पहल है, जिसके अंतर्गत पीएमएफबीवाई में नामांकित किसानों को ग्राम पंचायत/ग्राम स्तर पर विशेष शिविरों के माध्यम से फसल बीमा पॉलिसियों की हार्ड कॉपी वितरित की जाएगी। यह अभियान ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आयोजित किया जाएगा, जहां पीएमएफबीवाई को लागू किया जा रहा है। इसका उद्देश्य योजना के तहत नामांकित सभी ऋणी और गैर-ऋणी किसानों तक पहुंचना एवं उन्हें फसल बीमा के बारे में जागरूक कराना है।

एमपी में ही हुई थी शुरुआत
पीएमएफबीवाई के 6 साल पूरे हो गए हैं। इस योजना का शुभारंभ पीएम मोदी ने 18 फरवरी 2016 को मध्य प्रदेश से ही किया था। 6 सालों में इस योजना के तहत करीब 36.5 करोड़ किसानों का बीमा किया गया और उन्हें मुआवजे के रूप में 1 लाख करोड़ से ज्यादा का भुगतान किया गया। 

क्या है फसल बीमा योजना
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के अंतर्गत किसी आपदा के कारण होने वाले फसलों के नुकसान को कवर किया जाता है। यह योजना 18 फरवरी 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई थी। फसल खराब होने पर इस योजना के तहत बीमा कवर मिलता है। जिससे किसानों की आय को स्थिर करने में मदद मिलती है।

इसे भी पढ़ें-  Russia Ukraine war: प्लीज मेरे बेटे की हेल्प करें, कोविड में पति को खो चुकी हूं, वहां -5 डिग्री टेम्परेचर है
Russia Ukraine war: रूस के हमलों से यूक्रेन में मची तबाही, खून से लथपथ हुए लोग, जान बचाने को छोड़ रहे घर

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News