दुनिया के सबसे खराब फूड की लिस्ट में भारत के आलू-बैंगन का नाम आ गया है। यानी वो सब्जी जिसे हम सब बड़े चाव से खाते हैं वह सब्जी दुनिया के खराब फूड की लिस्ट में शुमार हो गई है। भारत के लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस रेटिंग पर सवाल उठाया है।
वायरल डेस्क। भारत में आलू-बैंगन की सब्जी को सभी लोग काफी पसंद करते हैं। उत्तर भारत में बैंगन की पैदावार भी काफी अच्छी होती है। ऐसे में यहां आलू बैंगन की सब्जी को भोजन में भी खूब बनाया जाता है। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी की टेस्ट एटलस नाम की वेबसाइट में खराब फूड की लिस्ट में आलू बैंगन को शुमार किया गया है।
सौ खराब फूड की लिस्ट में शामिल आलू-बैंगन
टेस्ट एटलस वेबसाइट ने हाल ही में दुनिया के सौ सबसे खराब फूड की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में तमाम फूड के नाम हैं जिन्हें अलग-अलग रेटिंग दी गई है। इस खराब फूड की लिस्ट में आलू-बैंगन को भी शुमार किया गया है। आलू-बैंगन की सब्जी को इस टेस्ट एटलस की वेबसाइट पर दुनिया के सबसे खराब फूड की लिस्ट में 60वें नंबर पर रखा गया है। खास बात ये है कि टेस्ट एटलस ने आलू-बैंगन की सब्जी को 5 में से केवल 2.7 प्वाइंट दिए हैं।
पढ़ें कार में बिल्ली का बच्चा देख विंडशील्ड पर कूदा गिद्ध, जानें फिर क्या हुआ
शादियों में भी लिट्टी चोखा का लजीज स्वाद
भारत में शादियों में भी लिट्टी चोखा व्यंजन मेहमानों के लिए खास रहता है। बैंगन का भर्ता लोगों की पसंदीदा डिशों में से एक है। बैंगन का भर्ता औऱ लिट्टी तो बिहार की प्रसिद्धा व्यंजन है।
सोशल मीडिया यूजर भी हैरान
सोशल मीडिया यूजर्स तक जब आलू बैंगन की सब्जी को सबसे खराब व्यंजनों की लिस्ट में शुमार देखा गया तो वे भी हैरानी जताने लगे। लोगों का कहना है भारत में सबसे ज्यादा प्रचलित इस सब्जी को खराब व्यंजनों की लिस्ट में शुमार करना आश्चर्यजनक है। कुछ लोगों ने कमेंट कर कहा है कि वेबसाइट चलाने वाले लोगों को एक बार आलू बैंगन की सब्जी को भारत में बनाकर टेस्ट कराना चाहिए। शायद तब उन्हें इसका स्वाद पता चले।