April Fool Day 2022: इन 5 नए तरीकों से दोस्तों को बनाएं उल्लू, सच में बड़ा मजा आएगा

April Fool Day 2022: दोस्तों और करीबियों को मूर्ख बनाने का मौका शायद ही आप छोड़ना चाहेंगे। मगर क्या करें नया आइडिया (Pranks for April Fools) सूझ रहा। प्रैंक करने के कुछ आइडियाज (Prank Ideas) पुराने हो चुके हैं कि अप्लाई करने पर सामने वाला समझ जाता है कि उसे पोपट बनाया जा रहा है। 
 

Asianet News Hindi | / Updated: Apr 01 2022, 06:55 AM IST

नई दिल्ली। April Fools Day 2022: पहली अप्रैल (First April) यानी अप्रैल फूल डे (April Fools Day), जिसे मूर्ख दिवस भी कहा जाता है। इस दिन दोस्तों और करीबियों को मूर्ख बनाने का मौका शायद ही कोई छोड़ता होगा। हालांकि, प्रैंक करने के कुछ आइडियाज (Pranks for April Fools) अब इतने पुराने हो चुके हैं कि जिस पर अप्लाई किया जाता है, वह पहले ही समझ जाता है कि उसे पोपट बनाया जा रहा है। ऐसे में वह उल्लू बनने से बच जाता है और आप निराश हो जाते हैं। 

ऐसा कई बार होता है जब आपाके प्रैंक आइडिया (Prank Ideas) सामने वाले पर काम नहीं करते। आप उन्हें मूर्ख नहीं  बना पाते। कोई बात नहीं, घबराने की जरूरत नहीं है। इस बार हम आपको कुछ अलग प्रैंक आइडिया दे रहे हैं, जिन्हें ट्राई कर आप सामने वाले को आसानी से उल्लू बना सकते हैं। सच में ऐसा करने से बड़ा मजा आएगा। तो आइए जानते हैं कुछ नए प्रैंक आइडियाज के बारे में- 

मोबाइल फोन लेकर बनाए अप्रैल फूल 
इस आइडिया को आप अपने दोस्तों पर अप्लाई कर सकते हैं। किसी तरह दोस्त का फोन हासिल करे। इसकी भनक दोस्त को नहीं लगने पाए कि उनका फोन आपके पास है। होम पेज का स्क्रीन शॉट लेकर रख लीजिए। फिर होम पेज पर दिख रहे सभी ऐप डिलीट कर दीजिए। जो स्क्रीन शॉट लिया था, उसे होमपेज की स्क्रीन बैकग्राउंड पर सेट कर दीजिए और फोन दोस्त के पास  वापस रख दीजिए। अब जब दोस्त फोन के ऐप खोलेगा तो कई बार कोशिश के बाद भी नहीं खुलेगा, जब तक वह समझेगा, उल्लू बन चुका होगा। 

कार्ड बोर्ड का पिज्जा खिलाइए 
कार्डबोर्ड पर पिज्जे का मिलता-जुलता फोटो चिपकाइए। उसके ऊपर कुछ सॉस और पेपर मिर्च वगैरह डालिए। घर में या किसी दोस्त को इसका स्वाद लेने के लिए दीजिए। बस ध्यान रखिएगा वह इसे खा नहीं जाए। बस पोपट ही बने तो अच्छा है। 

कीड़े से बनाइए फूल 
एक पेपर लीजिए और पेंसिल भी। कैंची और गोंद भी रख ही लीजिए। पेपर पर कॉकरोच या किसी और कीड़े का कटआउट लेकर लैंप शेड के नीचे चिपका लें। इसकी जो परछाई आएगी, वह सच में ऐसी लगेगी, जैसे लैंप के नीचे कीड़ा बैठा है। 

आप रहेंगे परफेक्ट अप्रैल फूल
प्लेन पेपर और पेंसिल लीजिए। उस पर एक गोल और उसके आसपास चारों तरफ पंखुड़ी तथा टहनी व पत्तियां बनाइए। उसमें रंग भरिए। चाहें तो गुलदस्ता बना लीजिए। उसे गमले में रख लीजिए। पानी भी डाल दीजिए। जो मन में आए किजिए। बस मुस्कुराइए, क्योंकि दोस्तों से पहले आपको उल्लू हमने बना दिया है। ...तो जोर से सुनिए हमने आपको अप्रैल फूल बनाया। 

हटके में खबरें और भी हैं..

यह भी पढ़ें: शख्स ने जिस पालतू कुत्ते को घर की हिफाजत के लिए रखा, वही बेटी को नोच-नोचकर खा गया 

यह भी पढ़ें: ब्रिटेन में हालात बदतर! नागरिकों के लिए चप्पल की हो गई कमी, जानें क्या हो रही अजीब अपील   

यह भी पढ़ें: शादीशुदा महिलाओं ने पुलिस से की शिकायत, कहा- यह हमें एक खास ऑफर देता है 

यह भी पढ़ें: सरकारी बस में सफर कर रहे मुर्गे का कटा टिकट, जाने फिर क्या हुआ   

Share this article
click me!