
(सांकेतिक फोटो)
नई दिल्ली (New Delhi) . किसी महिला के लिए डिलीवरी का वक्त सबसे खास होता है। इस वक्त वह सबसे ज्यादा दर्द में भी होती है, लेकिन पति का साथ और आने वाली खुशी उस दर्द को कम कर देता है। एक महिला ने अपना ऐसा ही एक अनुभव रेडिट (Reddit) पर शेयर किया है। हालांकि उसने अपने पति पर एक तरह से गुस्सा निकाला है। वजह है पति की एक जिद। पति चाहता है कि डिलीवरी के वक्त लेबर रूम (Labor Room) में महिला का देवर यानी उसके पति का भाई भी मौजूद हो। इस बात से महिला भड़क गई।
लेबर रूम में पत्नी के देवर को रखने के पीछे क्या तर्क है?
महिला ने रेडिट पर लिखा, मेरे गर्भ में जुड़वा बच्चे हैं। 31 हफ्ते की प्रेग्नेंसी है। हम एक साल से बच्चे के लिए कोशिश कर रहे थे। मेरे लिए प्रेग्नेंसी का वक्त काफी कठिन रहा है। मेरा देवर एक मेडिकल स्टूडेंट है। इसलिए मेरे पति चाहते हैं कि डिलीवरी के वक्त लेबर रूम में वह भी रहे। मैं अपने पति के परिवार को तब से जानती हूं जब हम बच्चे थे इसलिए हम एक साथ काफी बड़े हुए हैं।
लेबर रूम में देवर के रहने की जिद पर महिला ने कहा कि वह ऐसा बिल्कुल नहीं चाहती है। इसपर पति ने कहा कि वह वहां पर एक ऐसे व्यक्ति को चाहता है जो उसकी मदद कर सके। रेडिट पर महिला की पोस्ट पढ़कर लोगों ने कई तरह के कमेंट्स किए। एक व्यक्ति ने लिखा, बच्चे को जन्म देना बहुत ही कठिन काम है। ऐसे में आप किसी के दबाव में न आए। किसी को धमकाने न दें। एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि आपके ऐसे व्यक्ति को तलाक दे देना चाहिए। जो ऐसे वक्त में भी अपनी शर्त रख रहा है। महिला ने कहा कि वह लेबर रूम में अपने पति के सामने ही शर्म महसूस करेगी। ऐसे में अगर उसका देवर होगा तो वह कैसे मैनेज करेगी।
ये भी पढ़ें..
Queen Elizabeth के बैंगनी हाथ देखकर घबराए ट्विटर यूजर्स, डॉक्टर्स ने दिया इसका जवाब
Srinagar के SSP ने चना बेचने वाले के लिए किया ऐसा काम, लोगों ने कहा- देश को ऐसा ही अधिकारी चाहिए
एक व्यक्ति अपनी मंगेतर को अश्लील मैसेज क्यों भेजता है? जानें मुंबई की सेशन कोर्ट में क्या कहा गया
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News