कोरोना: एंटीबॉडी कॉकटेल थेरेपी से ठीक हुए थे ट्रम्प, अब अहमदाबाद के प्राइवेट हॉस्पिटल में भी दी गई डोज

ये थेरेपी दो दवाओं कासिरिविमैब और इमदेविमाब का कॉकटेल है। कॉकटेल थेरेपी में COVID-19 रोगियों को हॉस्पिटल में  भर्ती होने और मौत के आंकड़ों को 70 प्रतिशत तक कम करने का दावा किया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 1, 2021 8:34 AM IST / Updated: Jun 01 2021, 02:05 PM IST

नई दिल्ली. कोरोना महामारी के बीच अहमदाबाद से एक उम्मीद भरी खबर आई है। यहां सीआईएमएस हॉस्पिटल के नाम बड़ी उपलब्धि जुड़ी है। ये कोविड मरीज को एंटीबॉडी कॉकटेल देने वाला पहला प्राइवेट हॉस्पिटल बन गया है।

क्या है कोरोना कॉकटेल एंटीबॉडी थेरेपी?
ये थेरेपी दो दवाओं कासिरिविमैब और इमदेविमाब का कॉकटेल है। कॉकटेल थेरेपी में COVID-19 रोगियों को हॉस्पिटल में  भर्ती होने और मौत के आंकड़ों को 70 प्रतिशत तक कम करने का दावा किया गया है। खुद ट्रम्प ने कोविड संक्रमित होने पर ये थेरेपी ली थी और एक हफ्ते के अंदर काम पर लौट गए थे। हालांकि, दवा महंगी है। सिप्ला इन दवाओं को 59,000 रुपए प्रति खुराक बाजार में बेच रही है।

डॉक्टर सुरभि मदान ने कहा, हल्के कोविड -19 रोगियों के इलाज के लिए पिछले हफ्ते ही भारत में मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल ट्रीटमेंट शुरू किया गया था। कोविड -19 लक्षणों वाले 38 साल के डायबिटीज के रोगी को कासिरिविमैब और इमदेविमाब का एंटीबॉडी कॉकटेल दिया गया। इस उपचार को शुरू करने वाला ये पहला हॉस्पिटल है। 

गंभीर खतरे वाले रोगी का ट्रीटमेंट किया गया
सुरक्षि मदान के अनुसार, कॉकटेल ट्रीटमेंट की सिफारिश केवल कोविड -19 संक्रमण के शुरुआती स्टेज में और ज्यादा जोखिम वाले रोगियों के लिए की जाती है। यह वही ट्रीटमेंट है जो पिछले साल पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दिया गया था। 
उन्होंने बताया कि जिस रोगी को कॉकटेल दवा दी गई वह डायबिटीज का मरीज है। वह हाई रिस्क की कैटेगरी में आता है। 

एंटीबॉडी कॉकटेल थेरेपी से क्या होता है?
सीआईएमएस अस्पताल की कोविड केयर टीम के मुताबिक, कोविड-19 संक्रमण के शुरुआती स्टेज में हाई रिस्क वाले रोगियों को एंटीबॉडी कॉकटेल थेरेपी दी जा सकती है, जिसमें बहुत हल्के लक्षण दिखाई देते हैं और उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत नहीं होती है। इस थेरेपी के जरिए सेल्स में कोविड के संक्रमण को एंटर करने से रोकना है। 

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे।#ANCares #IndiaFightsCorona

Share this article
click me!