शादी में डीजे-ढोल बजाना भी गुनाह हो गया। मुस्लिम युवक को इस बात पर काजी ने जो बातें सुनाईं वो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं। देखें वीडियो…
मध्यप्रदेश के छतरपुर से एक मुस्लिम युवक की शादी का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में काजी का रिएक्शन देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं। इस काजी ने इस बात पर दूल्हे को खरी खोटी सुना दी कि उसकी बारात में डीजे व ढोल ताशे बज रहे थे। काजी ने इसके बाद निकाह के पहले ही दूल्हे को जमकर बातें सुनाईं और निकाह कराने से मना कर दिया।