राहुल गांधी ने अपनी शादी को लेकर कही ये बड़ी बात, कहा ऐसी लड़की से शादी करूंगा

Published : Jan 23, 2023, 03:35 PM ISTUpdated : Jan 23, 2023, 04:51 PM IST
rahul gandhi wedding

सार

राहुल गांधी द्वारा कर्ली टेल्स को दिए गए इस इंटरव्यू का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में राहुल से पूछा जाता है कि क्या वे शादी के बारे में सोच रहे हैं? जानिए राहुल ने क्या कहा…

ट्रेंडिंग डेस्क. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आखिरकार अपनी शादी को लेकर खुलासा कर ही दिया है। राहुल भारत-जोड़ो यात्रा के लिए इन दिनों जम्मू-कश्मीर में हैं। इसी बीच कर्ली टेल्स को दिए एक इंटरव्यू का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें राहुल ने बताया कि वे कब शादी करेंगे और कैसी लड़की से शादी करेंगे। (फोटो : कर्ली टेल्स)

वायरल हो रहा राहुल का ये इंटरव्यू

राहुल गांधी द्वारा कर्ली टेल्स को दिए गए इस इंटरव्यू का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में जब राहुल से पूछा जाता है कि क्या वे शादी के बारे में सोच रहे हैं? इसपर राहुल जवाब देते हैं, कि जब सही लड़की मिल जाएगी, तब वे शादी कर लेंगे।’ इस इंटरव्यू में राहुल गांधी राजनीति के अलावा अपनी निजी जिंदगी पर पूछे गए गई सवालों का काफी खुलकर जवाब देते हैं।

इस तरह की लड़की से करेंगे शादी

राहुल ने अपनी शादी के सवाल पर आगे कहा, ‘मुझे शादी से कोई दिक्कत नहीं है बस मेरे मन में ये बात है कि मैंने इसके लिए एक बहुत ऊंचा स्तर रखा है क्योंकि मैंने अपने माता-पिता (राजीव-सोनिया गांधी) को देखा है, वे एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे और  उनकी शानदार जोड़ी थी। मैं भी कुछ ऐसा ही स्तर चाहता हूं। इसलिए मुझे जब सही लड़की मिलेगी, मैं शादी करूंगा।’ जब राहुल से आगे पूछा गया कि क्या आपकी कोई चेक लिस्ट है कि आपको कैसी लड़की पसंद है? इसपर राहुल ने कहा, ‘नहीं बस एक प्यारी सी लड़की, जो इंटेलिजेंट हो।’

राहुल को मटर और कटहल पसंद नहीं

52 वर्षीय कांग्रेस नेता ने आगे अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई सवालों के खुलकर जवाब दिए। उन्होंने बताया कि वे खाने को लेकर कोई खास पसंद नहीं रखते, उन्हें जो मिल जाता है वो खा लेते हैं। हालांकि, उन्हें मटर व कटहल पसंद नहीं है। राहुल ने आगे कहा कि वे जब घर पर होते हैं तब अपनी डाइट का खासा ध्यान रखते हैं।

चिकन मटन के हैं शौकीन

खाने को लेकर राहुल गांधी ने आगे बताया कि यूं तो उनके घर पर शुद्ध देसी खाना ही बनता है पर वे नॉनवेज के भी शौकीन हैं। उन्होंने बताया कि वे चिकन, मटन, सी-फूड सबकुछ खाते हैं। वहीं चिकन टिक्का और सीख कबाब उनके पसंदीदा हैं। उन्होंने बताया कि वे खाने-पीने के लिए पुरानी दिल्ली जाना पसंद करते थे पर अब दिल्ली में मुघलई खाने के लिए मोती महल और साउथ इंडियन खाने के लिए मशहूर सागर, स्वागत व सर्वन्ना भवन रेस्टोरेंट जाना पसंद करते हैं।

 

खबर अपडेट हो रही है…

 

 

PREV

Recommended Stories

लात-घूंसा-चांटा और मुक्का वाले दांव पेंच, पहलवानी का ये वीडियो हरी कर देगा तबियत
जानपर खेलकर बचाई जान, 25 हजार Volt करंट के बीच दिखाई दिलेरी, वायल हुआ वीडियो