
Railway Police Helps Disabled Train: रेलवे पुलिस के जवान की इमोशनल कर देने वाली कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने एक दिव्यांग शख्स को अपने कंधे पर उठाकर ट्रेन तक पहुंचाया, इसके बाद उसे सीट पर आराम से बैठाकर रवाना किया। कथित तौर पर यह घटना उत्तर प्रदेश के किसी रेलवे स्टेशन की बताई गई है, जहां एक दिव्यांग व्यक्ति को ट्रेन पकड़ने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। हाइटेक हो चुके रेलवे स्टेशन में प्लेटफॉर्म तक पहुंचना अब किसी युद्ध जीतने से कम नहीं रहा। ऐसे में सबसे ज्यादा मुश्किलें दिव्यांग व्यक्तियों को आती है। वे बार-बार चढ़ना- फिर उतरना जैसे कामों को करने में असमर्थ होते हैं। लेकिन प्लेटफॉर्म को इंटरनेशनल बनाने की सनक में हर जगह घुमाव-फिराव वाले स्टेशन बनाए जाने लगे हैं।
ये भी पढ़ें-
मुस्लिम युवक ने 'जवान' के साथ किया कुछ ऐसा, जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो
ऐसे ही एक स्टेशन पर इस दिव्यांग को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह धीरे-धीरे आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा है, लेकिन भीड़ और ट्रेन छूट जाने की चिंता भी उसे लगी हुई है। उसकी हालत देखकर रेलवे पुलिस के जवान ने अपने नियमित दायित्व से ऊपर उठकर इस दिव्यांग शख्स की मदद की, और उसे कंधे पर उठाकर सीधे ट्रेन में पहुंचाया।
ये भी पढ़ें-
Toronto में पटाखा कचरे का अंबार, Diwali के बाद नहीं किया साफ, जानें वजह
यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों ने इसे मानवता की मिसाल बताया है। कई लोगों ने इसे इंसानियत की सबसे बड़ी जीत बताया है। कुछ यूजर्स ने कहा कि इससे पता चलता है कि वर्दी के अंदर महज कानून ही नहीं, बल्कि बड़ा दिल भी धड़कता है। दिव्यांग की मदद कर ट्रेन की बर्थ तक पहुंचाना ना केवल एक शख्स की मदद करना है, बल्कि उस समस्या का समाधान भी है, जहां लोग ऐसी किसी हेल्प करने से बचते हैं। इस वीडियो ने ये संदेश भी दिया कि दूसरों की मदद करना मानवता की असली पहचान है।