वायरल न्यूज. Raksha Bandhan 2024 : 19 अगस्त को रक्षा बंधन का पर्व मनाया जाएगा। हिंदू मान्यताओं में ये पर्व बहुत पवित्र माना जाता है। बहनें अपने भाई की कलाई में रक्षा सूत्र बांधकर उनसे अपने सेफ्टी का वादा लेती हैं। वहीं भाई भी हमेशा अपनी सिस्टर के लिए हर तरह से कुर्बानी देने के लिए तैयार रहते हैं। इस पावन मौके को शाहजहांपुर की महिलाओं ने खास अंदाज में सेलीब्रेट करने का फैसला किया है। यहां की बहनों ने पेड़ों को अपना भाई मानकर राखी बांधी है। हजारों पेड़ों को रक्षा सूत्रकर बांधकर बहनों ने उनकी रक्षा करने का वचन दिया है। महिलाओं की ये मुहिम सोशल मीडिया पर तारीफें बटोर रही है।
महिलाओं ने थामी पर्यावरण संरक्षण की कमान
शाहजहांपुर में हजारों महिलाओं ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ों को अपना भाई बनाया है। यूं तो बहनें राखी बांधक भाइयों से रक्षा का वचन लेती हैं। लेकिन यहां तो बहनों ने उल्टा वृक्षों की रक्षा का संकल्प लिया है। हम सभी जानते हैं कि ग्लोबल वार्मिंग की वजह से सभी प्राणियों का जीना मुहाल हुआ जा रहा है। वनों में तो घोर जलसंकट की वजह से हजारों जीव काल के गाल में समा जाते हैं। गावों में भी कई-कई किलोमीटर दूर से पानी ढोना पड़ता है। ऐसे हालातों में पर्यावरण संरक्षण से ही भूजल को बचाया जा सकता है, अन्यथा हालात तो अब कहीं भी सामान्य नहीं होंगे। शाहजहांपुर की महिलाएं इस बात को भली प्रकार समझ गई हैं कि यदि बच्चों का कल सुरक्षित रखना है तो प्रयास आज से ही शुरु करे होंगे।
मिठाई की जगह खिलाई खाद
महिलाओं ने वृक्षों को बचाने के लिए एक ‘वीआईपी’ नाम का व्हाट्सअप ग्रुप भी बनाया है। इसमें कमेटी का हर मेंबर शामिल है, जो लोगों को वृक्षों को बचाने के लिए अवेयर करता है। इस ग्रुप के मेंबर ने मीडिया को बताया कि “हमने इस वीक महिलाओं से पेड़ों को राखी बंधवाने का फैसला लिया है। बीते सप्ताह से हमारी ग्रुप की मेंबर ने ये काम शुरु कर दिया है। हम पेड़ों को तिलक लगाकर राखी बांधते हैं, मिठाई की जगह उनमें पानी और खाद डालते हैं।
ये भी पढ़ें-
Viral Video : दुल्हन ने भींची ऐसी मुठ्ठी, दूल्हे की हो गई सिट्टी-पिट्टी गुम