VIDEO VIRAL : पुलिसकर्मी कर रहे थे रिश्वत का बंटवारा, ऐसे खुल गई पोल

दिल्ली में रिश्वत लेते हुए तीन ट्रैफिक पुलिसकर्मी CCTV कैमरे में कैद हो गए। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।

Rupesh Sahu | Published : Aug 18, 2024 7:11 AM IST / Updated: Aug 18 2024, 01:02 PM IST

वायरल न्यूज, delhi traffic police bribery video goes viral three suspended । दिल्ली में तीन ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को रिश्वत लेने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। तीनों रिश्वत की रकम का बंटवारा कर रहे थे, लेकिन सीसीटीवी कैमरा में उनकी ये करतूत रिकॉर्ड हो गई थी। ये फुटेज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी । थ्रिल लॉरी सर्कल में स्थित गाज़ीपुर में एक पुलिस चेकपोस्ट पर ये रिश्वत का आपस में बंटवारा हो रहा था। किसी यूजर ने इस वायरल वीडियो को पुलिस के सीनियर ऑफीसर को टैग कर दिया था। संज्ञान में आने के बाद आरोपी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया गया है।

पूरी ईमानदारी से हुआ रिश्वत की रकम का बंटवारा

Latest Videos

सीसीटीवी की फुटेज में देखा जा सकता है कि एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी चेकपोस्ट के अंदर एक शख्स के साथ चर्चा कर रहा है। इस दौरान ये व्यक्ति से वो रकम की मांग करता है। जिसे पीछे मेज पर रखने के लिए कहता है। इस दौरान ये पुलिसकर्मीबार-बार सड़क का मुआयना ले रहा है कि कोई देख तो नहीं रहा । इस दौरान पीड़ित नोट का बंडल रख देता है। इसके बाद ये शख्स यहां से चला जाता है। इसका बाद ये पुलिसकर्मी पैसे गिनता है, इसके बाद दो औऱ ट्रैफिक पुलिककर्मी यहां पहुंचते हैं। जो इस रकम को बराबर-बराबर बांट लेते हैं। इस दौरान एक पुलिसवाला पूरे समय बाहर निगरानी में जुटा रहता है। हालांकि उनका ध्यान यहां लगे सीसीटीवी कैमरे पर नहीं जाता है।
 

 

सोशल मीडिया यूजर ने बताई सच्चाई

एक यूजर ने इस पोस्ट पर पुलिस की कलई खोलते हुए लिखा- एक ऐसा IO बता दो थाने का जो रिश्वत ना लेता हो, एक ट्रैफिक पुलिस का स्टाफ बताओ जो तय प्वाइंट पर रिश्वत न लेता हो, एक ऐसा स्पेशल स्टाफ स्टाफ बता दो जो रिश्वत न लेता हो, ये तो पुलिस के सिस्टम का हिस्सा है। यहां बिना रिश्वत के नौकरी नहीं होती 60 हजार ,70हजार, 1लाख रुपए भी कम है सैलरी के।

ये भी पढ़ें- 

देखते रह गए विशिष्ट अतिथि, पक्षी ने फहरा दिया तिरंगा. ये Video कर देगा हैरान

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल