VIDEO VIRAL : पुलिसकर्मी कर रहे थे रिश्वत का बंटवारा, ऐसे खुल गई पोल

दिल्ली में रिश्वत लेते हुए तीन ट्रैफिक पुलिसकर्मी CCTV कैमरे में कैद हो गए। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।

वायरल न्यूज, delhi traffic police bribery video goes viral three suspended । दिल्ली में तीन ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को रिश्वत लेने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। तीनों रिश्वत की रकम का बंटवारा कर रहे थे, लेकिन सीसीटीवी कैमरा में उनकी ये करतूत रिकॉर्ड हो गई थी। ये फुटेज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी । थ्रिल लॉरी सर्कल में स्थित गाज़ीपुर में एक पुलिस चेकपोस्ट पर ये रिश्वत का आपस में बंटवारा हो रहा था। किसी यूजर ने इस वायरल वीडियो को पुलिस के सीनियर ऑफीसर को टैग कर दिया था। संज्ञान में आने के बाद आरोपी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया गया है।

पूरी ईमानदारी से हुआ रिश्वत की रकम का बंटवारा

Latest Videos

सीसीटीवी की फुटेज में देखा जा सकता है कि एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी चेकपोस्ट के अंदर एक शख्स के साथ चर्चा कर रहा है। इस दौरान ये व्यक्ति से वो रकम की मांग करता है। जिसे पीछे मेज पर रखने के लिए कहता है। इस दौरान ये पुलिसकर्मीबार-बार सड़क का मुआयना ले रहा है कि कोई देख तो नहीं रहा । इस दौरान पीड़ित नोट का बंडल रख देता है। इसके बाद ये शख्स यहां से चला जाता है। इसका बाद ये पुलिसकर्मी पैसे गिनता है, इसके बाद दो औऱ ट्रैफिक पुलिककर्मी यहां पहुंचते हैं। जो इस रकम को बराबर-बराबर बांट लेते हैं। इस दौरान एक पुलिसवाला पूरे समय बाहर निगरानी में जुटा रहता है। हालांकि उनका ध्यान यहां लगे सीसीटीवी कैमरे पर नहीं जाता है।
 

 

सोशल मीडिया यूजर ने बताई सच्चाई

एक यूजर ने इस पोस्ट पर पुलिस की कलई खोलते हुए लिखा- एक ऐसा IO बता दो थाने का जो रिश्वत ना लेता हो, एक ट्रैफिक पुलिस का स्टाफ बताओ जो तय प्वाइंट पर रिश्वत न लेता हो, एक ऐसा स्पेशल स्टाफ स्टाफ बता दो जो रिश्वत न लेता हो, ये तो पुलिस के सिस्टम का हिस्सा है। यहां बिना रिश्वत के नौकरी नहीं होती 60 हजार ,70हजार, 1लाख रुपए भी कम है सैलरी के।

ये भी पढ़ें- 

देखते रह गए विशिष्ट अतिथि, पक्षी ने फहरा दिया तिरंगा. ये Video कर देगा हैरान

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts