Viral Video : दुल्हन ने भींची ऐसी मुठ्ठी, दूल्हे की हो गई सिट्टी-पिट्टी गुम

शादी के बाद एक फनी गेम में दुल्हन ने दूल्हे को पछाड़ दिया। दूल्हा दुल्हन की मुठ्ठी नहीं खोल पाया और घरवालों के सामने शर्मिंदा हो गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल।

वायरल न्यूज, bride groom funny challenge video goes viral । भारत में शादी सबसे अहम आयोजन होता है। प्रीवेंडिंग और पोस्ट वेडिंग की रस्में बेहद दिलचस्प होती हैं। इसमें कई फनी मोमेंट भी होते हैं, जो नई बहू को नए घर में थोड़ा खुलने का मौका देती हैं। वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जहां एक दुल्हन अपने दूल्हे पर भारी पड़ गई। इसके बाद तो पूरी फैमिली के सामने युवक शर्मिंदा हो गया ।

शादी के बाद पता चली दुल्हन की ताकत

Latest Videos

शादी के बाद जब दुल्हन अपने ससुराल आती है, तो कई पारंपरिक रस्में निभाई जाती हैं। मुंह दिखाई में व्राइड को खूब सारे तोहफे मिलते हैं। उसे इस दौरान सभी से इंट्रोड्यूस कराया जाता है। इससे वो इन लोगों के साथ थोड़ा खुलती है। वहीं दुल्हन को घर वालों से मिक्सअप होने के लिए कुछ फनी गेम्स भी खिलाए जाते हैं। इसमें कोपर ( बड़ी और गहरी थाली) में कंगन या गोल्ड रिंग डालकर दूल्हा- दुल्हन से उसे पहले निकालने का टास्क दिया जाता है। जो जीत जाता है उसे पूरी फैमिली चीयर करती है। वायरल वीडियो में एक ट्विस्ट जोड़ा गया है। इसमें दु्ल्हन की मुठ्ठी में रिंग दी गई, फिर दूल्हे को एक मिनट में ये मुठ्ठी खोलकर रिंग को अपने कब्जे में लेना था। लेकिन वीडियो में देखा जा सकता है। दूल्हा हर तरह के जतन कर लेता है, लेकिन दुल्हन की मुठ्ठी नहीं खोल पाता है। इसके बाद तो दूल्हे के अपने घरवाले उसे हूट कर देते हैं। बेचार युवक इस हूटिंग से शर्मिंदा हो जाता है।

 



सोशल मीडिया यूजर्स ने दी दूल्हे को सलाह

@Carrer_x के एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो पर यूजर ने जमकर कॉमेन्ट किए हैं। एक शख्स ने लिखा- गजब बेइज्जती है । दूसरे ने लिखा- भाई अब पत्नी आ गई है, जिम शुरु कर दो। तीसरे नेटीजन्स ने लिखा- मोबाइल चला-चलाकर हाथ कमजोर हो गए हैं, बोर्नविटा भाई पीना पड़ेगा अब तो।




ये भी पढें-

देखते रह गए विशिष्ट अतिथि, पक्षी ने फहरा दिया तिरंगा. ये Video कर देगा हैरान

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute