लाइव इंटरव्यू के दौरान रैपर की जेब से चली गोली, वीडियो वायरल

लाइव इंटरव्यू के दौरान रैपर अपनी जेब में हाथ डालता है और तभी गोली चलने की आवाज सुनाई देती है।

अक्सर इंटरव्यू के दौरान कई मज़ेदार वाकये होते हैं। लेकिन, ये सब हम वीडियो में नहीं देख पाते। वीडियो शेयर करने से पहले इन सबको एडिट कर दिया जाता है। लेकिन लाइव इंटरव्यू में ऐसा नहीं होता। वहाँ जो कुछ भी होता है वो सब ऑन एयर हो जाता है। पूरी दुनिया देखती है। ऐसा ही एक वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। 46 साल के टेक्सास रैपर, रैपर 2 लो की पैंट की जेब से इंटरव्यू के दौरान गोली चल गई। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई।

'वन ऑन वन विद माइक डी' नाम के यूट्यूब शो के लिए दिए जा रहे इंटरव्यू के दौरान ये घटना घटी। रैपर 2 लो अपने करियर और भविष्य की संगीत योजनाओं के बारे में बात करने आए थे। जब इंटरव्यूअर ने उनसे ज़िंदगी के चुनावों के बारे में पूछा, तो 2 लो अपनी पैंट की जेब में हाथ डालते दिखाई देते हैं। अगले ही पल जेब से गोली चल जाती है और पैंट में एक छेद हो जाता है। डरे हुए रैपर 2 लो का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Latest Videos

 

गोली की आवाज़ सुनने के बाद इंटरव्यूअर और कैमरामैन को कुछ नहीं हुआ, सब ठीक हैं ना, ऐसा पूछते सुना जा सकता है। नहीं, ऐसा कहते हुए सब एक-दूसरे को दिलासा देते हैं। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, सभी ने रैपर 2 लो के इरादे पर सवाल उठाया। कई लोगों ने पूछा कि वो इंटरव्यू में बंदूक लेकर क्यों आए थे। एक दर्शक ने मज़ाक में लिखा कि ये एक धमाकेदार शुरुआत वाला इंटरव्यू था। एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि उसने खुद को गोली नहीं मारी, गोली की दिशा कुछ और ही बता रही है। वहीं कुछ अन्य लोगों ने रैपर की पैंट से आग निकलते हुए तस्वीरें शेयर कीं। 58 लाख लोग अब तक ये वीडियो देख चुके हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: अरैल के महेश योगी आश्रम से लाइव, हैरान करने वाली हैं यहां की कई बातें
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
Delhi Election 2025: केजरीवाल को पुजारियों का आशीर्वाद!
महाकुंभ 2025: 55 फीट की ऊंचाई पर 18 साल से जल रही अखंड ज्योति
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने विशाखापत्तनम में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन