
ट्रेंडिंग डेस्क. देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस-2022 (gantantra diwas 2022) की तैयारियां जोरों पर हैं। केंद्र सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जंयती के साथ यानी 23 जनवरी से रिपब्लिक डे (Republic Day) समारोह शुरू करने का फैसला किया है। कोरोना के कारण इस बार रिपब्लिक डे परेड (Republic Day Parade 2022) में कोई विदेशी मेहमान शामिल नहीं होगा। हर साल की तरह इस साल भी गणतंत्र दिवस परेड के दौरान अलग-अलग राज्यों की कुछ खास तरह की झांकियां देखने को मिलेंगी।
लेकिन इस साल सिर्फ 12 राज्यों की झांकियों को ही मौका मिल पाया है। इसमें अरुणाचल प्रदेश, हरियाणा, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मेघालय, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्यों को शामिल किया गया है। इसके अलावा मंत्रालय से जुड़ी 9 झांकियों को भी इसमें शामिल किया गया है। डिफेंस पीआरओ ने बताया कि गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के लिए 29 राज्यों ने अपना आवेदन भेजा था, लेकिन लिमिटेड टाइम और स्पेस ना होने की वजह से उन्हें शामिल नहीं किया जा सका।
राजपथ पर कुल 24,000 लोगों को ही मिलेगी एंट्री
देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर को देखते हुए महज 24,000 लोगों को ही परेड देखने के लिए राजपथ पर आने की इजाजत मिलेगी। इनमें 19,000 लोग इन्विटेशन के जरिए आने वाले गेस्ट होंगे, जबकि आम लोगों में से महज 5,000 को ही एंट्री दी जाएगी। इन 5,000 लोगों को परेड देखने के लिए टिकट खरीदना होगा।
कोरोना के कारण विदेशी चीफ गेस्ट नहीं
लगातार दूसरे साल किसी विदेशी चीफ गेस्ट को इन्विटेशन नहीं भेजा गया है। पहले तय किए गए 5 देशों के राष्ट्राध्यक्षों को भी अब नहीं बुलाया जा रहा है। इन देशों में कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं। इन देशों में भी कोरोना के हालात बहुत अच्छे नहीं हैं। हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अभी विदेश मंत्रालय की तरफ से इन देशों को इन्विटेशन नहीं भेजे जाने की पुष्टि नहीं की गई है।
महात्मा गांधी की पसंदीदा भजन धुन नहीं बजेगी
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पसंदीदा भजन धुन 'अबाइड विद मी' (Abide with me) इस बार गणतंत्र दिवस पर नहीं सुनाई देगा। बीटिंग रिट्रीट (Beating Retreat) के लिए इस बार 26 धुनों की जो लिस्ट बनाई गई है, उसमें 'अबाइड विद मी' को ड्राप कर दिया गया है। इस धुन को रिपब्लिक डे समारोह के अंतिम दिन महात्मा गांधी की पुण्यतिथि से एक दिन पहले 29 जनवरी को होने वाले बीटिंग रिट्रीट समारोह के आखिर में बजाया जाता रहा है। 1950 से लगातार यह धुन बीटिंग रिट्रीट में बजाया जाता रहा है।
इसे भी पढ़ें-
आतंक का आका Pakistan कर रहा भारत के खिलाफ बड़ी साजिश, ड्रग तस्करों का इस्तेमाल कर भेज रहा IED
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News