Republic Day 2022: इस तरह की शायरियों को बनाएं अपना स्टेट्स, भर देंगी देशभक्ति का जब्जा

Published : Jan 25, 2022, 12:36 PM ISTUpdated : Jan 26, 2022, 09:26 AM IST
Republic Day 2022: इस तरह की शायरियों को बनाएं अपना स्टेट्स, भर देंगी देशभक्ति का जब्जा

सार

गणतंत्र दिवस (gantantra diwas 2022)  को शब्‍दों में बयां नहीं किया जा सकता है। इस रिपब्लिक डे (Republic Day) अपनों को ये शायरी भेजकर दें 73वें गणतंत्र दिवस की बधाई। 

ट्रेंडिंग डेस्क. 26 जनवरी का दिन हर एक भारतीय के लिए गर्व का वो पल लाता है। गणतंत्र दिवस (gantantra diwas 2022)  को शब्‍दों में बयां नहीं किया जा सकता है। 15 अगस्त 1947 की आजादी के बाद हमें 26 जनवरी 1950 को अपना संविधान मिला था। 26 जनवरी 1950 से पहले तक भारत का पूरा शासन व विधान ब्रिटिश कालीन नियम कानूनों से चलता था। 26 जनवरी पर जहां राजधानी दिल्‍ली में देश की सैन्‍य ताकत समेत पूरे देश की सांस्‍कृतिक झांकियां देखने को मिलती हैं, वहीं देश के हर राज्य और शहर में देशभक्ति से जुड़े तमाम सेलीब्रेशन देखने को मिलते हैं। तो आप भी इस 26 जनवरी को सब के साथ मिलकर करें सेलीब्रेट और शेयर करें ये देशभक्ति वाली शायरी। 


1. जमाने भर में मिलते हैं आशिक कई, मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता, नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हैं कई, मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता। Happy Republic Day 2022

2. वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाये
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये
दिल एक है एक है जान हमारी
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है।
Happy Republic Day

3. फ़ना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती, ये वतन की मोहब्बत है, पूछकर की नहीं जाती, इस दिन के लिए वीरों ने अपना खून बहाया है, झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस आया है। 26 जनवरी 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं

4. बता दो आज इन हवाओं को, जला कर रखो इन चिरागों को, लहू देकर जो ली आजादी, टूटने ना देना ऐसे प्रेम के धागों को. गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

5. ना सर झुका है कभी और ना झुकायेंगे कभी, जो अपने दम पे जियें सच में ज़िन्दगी है वही Happy Republic Day

6. देशभक्तों से ही देश की शान है, देशभक्तों से ही देश का मान है, हम उस देश के फूल हैं यारों जिस देश का नाम हिंदुस्तान है, वंदे मातरम। Happy Republic Day

7. आजादी का जोश कभी काम न होने देंगे
जब भी जरुरत पड़ेगी देश के लिए जान लूटा देंगे
क्योंकि भारत हमारा देश है
अब दोबारा इस पर कोई आंच न आने देंगे
जय हिन्द।
Happy Republic Day

8.  अलग है भाषा, धर्म जात,
और प्रांत, भेष, परिवेश,
पर हम सब का एक ही गौरव है,
राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ।

9. याद रखेंगे वीरो तुमको हरदम,
यह बलिदान तुम्हारा है,
हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है।

इसे भी पढ़ें- Republic Day 2022 Wishes: इस गणतंत्र दिवस पर दोस्तों को भेजें ये देशभक्ति मैसेज, ऐसे कहें- हैप्पी रिपब्लिक डे

Republic Day 2022: इस गणतंत्र दिवस पर देखिए बाॅलीवुड की ये फिल्में, आपमें भर देंगी जोश, जज्बा और जुनून

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

ऐसी वफादारी देखी हैं कहीं? मालिक के शव के पीछे 4 किमी. दौड़ा कुत्ता-वजह जान गैरों के भी छलके आंसू
नाक से गटक ली बीयर! इस बंदे ने जो किया वो आप जिंदगी में भूलकर भी ना करना-WATCH