टेबल टेनिस में इस खिलाड़ी का अद्भुत करतब देखिए, हैरान न हो जाएं तो कहिएगा 

टेबल टेनिस और पिन बॉल से शानदार करतब दिखाते हुए एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे बिजनेस टायकून और आरपीजी ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने पोस्ट किया है। इस पोस्ट को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। 

ट्रेंडिंग डेस्क। मशहूर उद्योगपति और आरपीजी ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका  सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अक्सर इंटेरेस्टिंग, इंस्पायरिंग, फनी या इमोशनल कंटेंट, वीडियो और फोटो पोस्ट कर अपने यूजर्स का मनोरंजन करते रहते हैं। उनके पोस्ट पढ़ने और देखने के बाद लाखों की संख्या में फॉलोअर्स इसे वायरल भी कर देते हैं, जो थोड़ी ही देर में इंटरनेट पर सुर्खियों में आ जाता है। 

ऐसा ही एक वीडियो इस मशहूर बिजनेस टायकून ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपने अकाउंट हैंडल से पोस्ट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अब करीब डेढ़ लाख बार देखा गया है, जबकि हजारों की संख्या में यूजर्स ने इसे लाइक, रीट्वीट किया है। वहीं, सैंकड़ों की संख्या में यूजर्स ने इस पर दिलचस्प कमेंट भी किए हैं। इस पोस्ट में हर्ष गोयनका ने एक खिलाड़ी द्वारा टेबल टेनिस बॉल से बॉलिंग पिन को मारते हुए दिखाया है। 

Latest Videos

 

 

वायरल हो रही 29 सेकेंड की इस वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि युवक ने पिंग-पॉन्ग टेबल पर बॉलिंग पिन का एक सेट लगाया है और कुछ समय बाद एक शॉट लेकर सभी पिनों को मारकर गिरा देता है। इसके बाद वह कई और हैरतअंगेज कारनामे इस बॉलिंग पिन से करता है। डबल गेम के इस फ्यूजन ने सोशल मीडिया यूजर्स को काफी प्रभावित किया है। वीडियो के साथ पोस्ट के कैप्शन में आरपीजी ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने लिखा, सो कूल.. टेबल टेनिस। 

फ्यूजन फूड की तरह फ्यूजन गेम का भी ट्रेंड 
इस खेल में युवक की क्षमता काफी उम्दा है। कमेंट बॉक्स में एक यूजर ने पूछा, क्या यह सबसे उत्कृष्ट है या इससे भी बेहतर  कोई गेम हैं इनके पास। एक अन्य यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, जैसे हमारे पास फ्यूजन फूड है, जो इन दिनों लोग ट्राई कर रहे हैं, वैसे ही यह फ्यूजन गेम है। तीसरे यूजर ने लिखा, अद्भुत और कमाल का कौशल। दरअसल, यह वीडियो पुराना है। हर्ष गोयनका की ओर से पोस्ट किए गए इस वीडियो में 2016 में तक्कयू जिनिन नाम के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया था। हाल ही में हर्ष गोयनका ने एक लिस्ट शेयर की थी, जो उनके दोस्त और महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा से सीखी जा सकती है। उनकी यह पोस्ट भी काफी वायरल हुई थी। 

खबरें और भी हैं..

एक परिवार के 4 इंडियन्स को मारने वाले के बारे में अमरीकी पुलिस का शॉकिंग खुलासा

अब तक पहली और अंतिम बार.. 3 रूसी वैज्ञानिकों की अंतरिक्ष में हुई मौत, जानिए वहां मरने पर क्या होता है 

पढ़िए उस सनकी सीरियल किलर की स्टोरी, जिसे फांसी देने के बाद खोपड़ी जार में बंद कर दी गई

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी