
ट्रेंडिंग डेस्क। मशहूर उद्योगपति और आरपीजी ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अक्सर इंटेरेस्टिंग, इंस्पायरिंग, फनी या इमोशनल कंटेंट, वीडियो और फोटो पोस्ट कर अपने यूजर्स का मनोरंजन करते रहते हैं। उनके पोस्ट पढ़ने और देखने के बाद लाखों की संख्या में फॉलोअर्स इसे वायरल भी कर देते हैं, जो थोड़ी ही देर में इंटरनेट पर सुर्खियों में आ जाता है।
ऐसा ही एक वीडियो इस मशहूर बिजनेस टायकून ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपने अकाउंट हैंडल से पोस्ट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अब करीब डेढ़ लाख बार देखा गया है, जबकि हजारों की संख्या में यूजर्स ने इसे लाइक, रीट्वीट किया है। वहीं, सैंकड़ों की संख्या में यूजर्स ने इस पर दिलचस्प कमेंट भी किए हैं। इस पोस्ट में हर्ष गोयनका ने एक खिलाड़ी द्वारा टेबल टेनिस बॉल से बॉलिंग पिन को मारते हुए दिखाया है।
वायरल हो रही 29 सेकेंड की इस वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि युवक ने पिंग-पॉन्ग टेबल पर बॉलिंग पिन का एक सेट लगाया है और कुछ समय बाद एक शॉट लेकर सभी पिनों को मारकर गिरा देता है। इसके बाद वह कई और हैरतअंगेज कारनामे इस बॉलिंग पिन से करता है। डबल गेम के इस फ्यूजन ने सोशल मीडिया यूजर्स को काफी प्रभावित किया है। वीडियो के साथ पोस्ट के कैप्शन में आरपीजी ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने लिखा, सो कूल.. टेबल टेनिस।
फ्यूजन फूड की तरह फ्यूजन गेम का भी ट्रेंड
इस खेल में युवक की क्षमता काफी उम्दा है। कमेंट बॉक्स में एक यूजर ने पूछा, क्या यह सबसे उत्कृष्ट है या इससे भी बेहतर कोई गेम हैं इनके पास। एक अन्य यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, जैसे हमारे पास फ्यूजन फूड है, जो इन दिनों लोग ट्राई कर रहे हैं, वैसे ही यह फ्यूजन गेम है। तीसरे यूजर ने लिखा, अद्भुत और कमाल का कौशल। दरअसल, यह वीडियो पुराना है। हर्ष गोयनका की ओर से पोस्ट किए गए इस वीडियो में 2016 में तक्कयू जिनिन नाम के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया था। हाल ही में हर्ष गोयनका ने एक लिस्ट शेयर की थी, जो उनके दोस्त और महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा से सीखी जा सकती है। उनकी यह पोस्ट भी काफी वायरल हुई थी।
एक परिवार के 4 इंडियन्स को मारने वाले के बारे में अमरीकी पुलिस का शॉकिंग खुलासा
पढ़िए उस सनकी सीरियल किलर की स्टोरी, जिसे फांसी देने के बाद खोपड़ी जार में बंद कर दी गई
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News