वायरल न्यूज, rural youth launch homemade rocket using bamboo launch pad । अक्सर हमारे टीचर, सीनियर कोई नसीहत या सबक देते समय ये कहते हैं कि ये कोई रॉकेट साइंस नहीं है, जिसे सीखने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया जाए। दरअसल साइंस की समझ के लिए शिक्षित होना जरुरी है। वहीं ग्रामीण इलाकों में एजुकेशन का हाल किसी से छिपा नहीं है। इन तमाम बातों के बीच यदि सीधे साधे लोग बिना किसी संसाधन के रॉकेट का सफल परीक्षण कर दें तो आश्चर्य होना स्वाभाविक है। हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ ग्रामीण युवक एकदम नासा और इसरो की तरह रॉकेट को लॉन्च करते दिख रहे हैं।
बांस- बल्लियों से बनाया रॉकेट लॉन्चिंग पैड
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गांव में कुछ युवक एक जगह पर जुटे हैं। यहां रॉकेट लॉन्चिंग पैड बनाया गया है। पूरा स्ट्रक्चर बांस- बल्लियों से बनाया हुआ दिख रहा है। वहीं एक सर्किल में रॉकेट को सपोर्ट देने के लिए कई बांसों को करीने से लगाया गया है। इसमें देखा जा सकता है कि एक युवक रॉकेट में फायर लगाकर दूर आ जाता है। इसके कुछ सेकेंड के बाद ये होममेड रॉकेट आसमान छूने के लिए बुलेट रफ्तार से आगे बढ़ता है। ये इतनी तेजी से ऊपर जाता है कि कुछ सेकंड में आंखों से ओझल हो जाता है। रुरल इलाके में सीमित संसाधनों से बनाए गए इस रॉकेट लॉन्चिंग का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
नेटीजन्स ने बताया, चंद्रयान मिशन 4
17rumesh ( Umesh Chandra ) के इंस्टा अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो पर कैप्शन दिया गया- बड़े खतरनाक लोग हैं भाई...। वहीं नेटीजन्स ने इस क्लिप पर जमकर कॉमेन्ट किए हैं। एक शख्स ने कहा ये पाकिस्तान से तो बेहतर है। दूसरे यूजर ने लिखा, ये रॉकेट नहीं मिसाइल है, फिर वापस गिरेगी। एक अन्य ने लिखा - Chandra yan 4 with human । वीडियो कहां का है ये पोस्ट में क्लियर नहीं किया गया है। कई सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को थाइलैंड का बता रहे हैं।
ये भी पढ़ें-
SRK के अंदाज में हुई Arvind Kejriwa की घर वापसी, K3G का रिक्रिएट VIDEO VIRAL