Hrithik Roshan ने क्या इस वजह से की Dhurandhar की आलोचना? सबा आजाद के वीडियो पर उठे सवाल

Published : Dec 13, 2025, 07:02 PM ISTUpdated : Dec 13, 2025, 07:06 PM IST
Hrithik Roshan

सार

ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद का शाहीन बाग का थ्रो बैक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह  एंटी-CAA के खिलाफ भारत-विरोधी प्रदर्शनकारियों के साथ नजर आ रही हैं। अब यूजर्स ऋतिक के धुरंधर पर दिए बयान को लेकर ट्रोल कर रहे हैं।

Saba Azad Shaheen Bagh Protest Video Viral : ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां वे शाहीन बाग में भारत-विरोधियों के साथ मिलकर प्रदर्शन करतीं नजर आ रही हैं। थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर फिर वायरल हो रहा है। रेडिट और इंस्टाग्राम पर यूजर्स ने क्लिप शेयर कर ऋतिक रोशन पर तंज कसा हैं। सबा के भारत-विरोधी नारों के बीच प्रदर्शन करने से यूजर्स ने ऋतिक को आड़े हाथों लिया है, कहा कि ऐसी गर्लफ्रेंड रखने के बाद वे देशभक्ति वाली फिल्म 'धुरंधर' को क्रिटिसाइज ही कर सकते हैं, अब पाकिस्तान के खिलाफ तो वो बोलने से रहे।

शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ हुआ सालों प्रदर्शन

2019-2020 में शाहीन बाग के एंटी-सीएए प्रदर्शनों ने पूरे देश में चर्चा बटोरी थी, जहां सबा को वीडियो में साफ देखा गया। सोशल मीडिया पोस्ट्स में लिखा है, "शाहीन बाग में भारत-विरोधी नारों के बीच सबा आजाद... और ऋतिक देशभक्ति फिल्म पर जिम्मेदारी सिखा रहे हैं!" यूजर्स ने कमेंट्स में कहा, "एंटी-इंडिया सोच को सपोर्ट करोगे तो प्रो-इंडिया कंटेंट तो मिर्ची देगा ही।" यूजर ने भी कहा कि सबा के साथ रहते- रहते ऋतिक रोशन भी उनकी ही तरह भाषा का इस्तेमाल करने लगे हैं।  

ऋतिक रोशन के धुरंधर पर दिए बयान ने बढ़ाया विवाद

ऋतिक रोशन ने हाल ही 'धुरंधर' फिल्म पर विवादास्पद बयान दिया था, उन्होंने इसे राजनीति से प्रेरित बताते हुए कमेंट किया था। अब फैंस उनके इस कमेंट को सबा आजाद के पुराने वीडियो से कनेक्ट कर रहे हैं कि सबा की वजह से ऐसा है। इंस्टाग्राम रील्स पर सैकड़ों लाइक्स के साथ कमेंट्स जैसे "ऋतिक को दूसरी गर्लफ्रेंड तलाश लेनी चाहिए" वायरल हो रहे हैं। नेटिजन्स ने सबा के परिवार को भी एंटी-नेशनल बताया। हालांकि इस पर ऋतिक रोशन या उनकी टीम से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन सोशल मीडिया इस मुद्दे पर मुखर है। 

ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद का वायरल वीडियो- 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

क्या कैप्सूल और टेबलेट में आ गई Maggi? वायरल वीडियो में किया गया दावा
इलेक्ट्रिक पोल तक पहुंचने क्यों लगा दी जान की बाजी, Viral Video देख फटी रह जाएगी आंखें