क्या कैप्सूल और टेबलेट में आ गई Maggi? वायरल वीडियो में किया गया दावा

Published : Dec 13, 2025, 05:47 PM IST
New Maggi Capsule Video

सार

वायरल वीडियो में मैगी कैप्सूल पानी डालने पर नूडल्स बनता दिखा, लेकिन ये AI प्रैंक है। मैगी इंडिया ने इस पर अलर्ट करते हुए कहा- अप्रैल फूल दूसरे महीनों में न मनाएं। ऐसा कोई प्रोडक्ट कंपनी ने  लॉन्च नहीं किया है।

भारत के सबसे पॉपुलर इंस्टेंट नूडल ब्रांड में से एक, मैगी, दशकों से भारतीय परिवारों की फेवरेट बनी हुई है। ये बच्चों की टिफिन और कई घरों में रोज़ाना खाया जाने वाला इंस्टेंट नाश्ता है। बेहद आसानी से पकाने के बाद लाजवाब स्वाद के लिए मशहूर इंस्टेंट नूडल्स हम सभी के बीच पसंदीदा स्नैक बन गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बड़ा दावा किया जा रहा है कि कंपनी ने एक नया "मैगी कैप्सूल" लॉन्च किया है, जिसमें पानी मिलाने पर वह नूडल्स बन जाता है।

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक क्लिप में एक शख्स "मैगी कैप्सूल" का इस्तेमाल करके इंस्टेंट नूडल्स बनाते हुए दिख रहा है। वायरल वीडियो की शुरुआत में व्लॉगर एक छोटा सा येलो कैप्सूल दिखाता है, जिस पर मैगी लिखा है। वह कैप्सूल को उबलते पानी में डाल देता है, इसके बाद इंस्टेंट नूडल्स और मसाला पानी में नजर आने लग जाते हैं। इसके बाद यह युवक कुछ देर तक नूडल्स पकाता है और उन्हें टेस्ट करके देखता है, और कंपनी के कथित नए प्रोडक्ट की खूब तारीफ करता है।

 

 

वहीं इंस्टाग्राम पर वायरल एक दूसरे वीडियो में, एक युवती मैगी बनाने के लिए इसी ट्रिक को आज़माती है। हालांकि, उसकी मैगी की गोली पिछली गोली से भी छोटी है। वह टेबलेट को उबलते पानी में डालती है, जो मैगी के लंबे रेशे में बदल जाती है। स्वाद के बारे में बताते हुए महिला ने कहा, "स्वाद बिल्कुल मैगी जैसा है।"

 

 

वीडियो वायरल होने के बाद कई यूज़र्स ने मैगी कैप्सूल के असली या नकली होने के बारे में अलग-अलग दावे किए हैं। वहीं ऑनलाइन सर्च करने से मैगी द्वारा ऐसा कोई प्रोडक्ट लॉन्च करने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। दरअसल ये सभी क्लिप AI से बनाए गए हैं। वहीं मैगी इंडिया के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट ने भी ऐसे किसी वीडियो पर भरोसा न करने और इन्फ्लुएंसर्स से ऐसे प्रैंक न करने की रिक्वेस्ट की है। मैगी इंडिया ने लिखा, "प्लीज़ दूसरे महीनों में अप्रैल फूल डे न मनाएं।"

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

इलेक्ट्रिक पोल तक पहुंचने क्यों लगा दी जान की बाजी, Viral Video देख फटी रह जाएगी आंखें
Lionel Messi को देखने क्रेजी हुए फैंस, वीडियो में देखें स्टेडियम में कैसे हुआ बखेड़ा