सब्यसाची (Sabyasachi) के नए विंटर 2021 के लिए एक विज्ञापन जारी किया, जिसमें तीन मॉडल्स नई जूलरी पहने हुए दिख रही हैं। हालांकि उनके चेहरे पर खुशी की बजाय उदासी है।
नई दिल्ली. सब्यसाची (Sabyasachi) एक बार फिर से अपने विज्ञापन को लेकर ट्रोल हो रहा है। हाल ही के दिनों में उसने अपनी नई जूलरी का विज्ञापन जारी किया है, जिसमें दिखाई दे रहीं मॉडल्स का चेहरा उतरा हुआ है। वे नाखुश दिख रही हैं। ऐसे में मॉडल्स को ट्रोल किया जा रहा है और सोशल मीडिया यूजर्स पूछ रहे हैं कि आखिर इतना गंभीर क्यों? अक्टूबर में भी सब्यसाची अपने मंगलसूत्र के विज्ञापन को लेकर ट्रोल हुआ था। तब सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा था कि मंगलसूत्र के विज्ञापन में अश्लीलता है।
उदास चेहरे के साथ दिख रही हैं मॉडल्स
सब्यसाची के नए विंटर 2021 के लिए एक विज्ञापन जारी किया, जिसमें तीन मॉडल्स नई जूलरी पहनी हुई दिखाई दे रही हैं। हालांकि उनके चेहरे पर खुशी की बजाय उदासी है। इन्हीं नाखुश मॉडल्स को देखकर लोग पूछ रहे हैं कि आखिर इनके चेहरे क्यों गिरे हुए हैं। विज्ञापन को लेकर सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी को फिर से आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। विज्ञापन में लक्जरी ब्रांड के फाइन ज्वैलरी सेगमेंट के नए कलेक्शन के डिजाइनों को दिखाया गया है। सब्यसाची के अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम प्रोफाइल में इसे शेयर करते हुए लिखा है, सब्यसाची फाइन ज्वेलरी @sabyasachijewelry जिसमें बिना कटे शानदार हीरे। ओपल, मोती, पन्ना, एक्वामरीन और रंगीन पत्थर 22k सोने में हैं।
विज्ञापन जारी होने के बाद नेटिजन्स ने तुरंत ट्विटर पर पूछा कि इसमें दिख रहीं मॉडल्स गंभीर क्यों दिख रही हैं। लोगों ने मॉडल्स के उदास चेहरे पर सवाल किए। हालांकि कुछ लोगों ने विज्ञापन के बैकग्राउंड पर सवाल किए। सब्यसाची को लेकर यह विवाद पहला नहीं है। अक्टूबर में सब्यसाची के मंगलसूत्रों के विज्ञापन को लेकर विवाद हुआ था। विज्ञापन को अश्लील करार दिया गया था। विज्ञापन में विषमलैंगिक और समान लिंग वाले कपल को द रॉयल बंगाल मंगलसूत्र पहने हुए दिखाया गया था।
ये भी पढ़ें..
Queen Elizabeth के बैंगनी हाथ देखकर घबराए ट्विटर यूजर्स, डॉक्टर्स ने दिया इसका जवाब
Srinagar के SSP ने चना बेचने वाले के लिए किया ऐसा काम, लोगों ने कहा- देश को ऐसा ही अधिकारी चाहिए
एक व्यक्ति अपनी मंगेतर को अश्लील मैसेज क्यों भेजता है? जानें मुंबई की सेशन कोर्ट में क्या कहा गया