कोशिश करने वालों की हार नहीं होती: इंटरव्यू में 50 बार फेल मगर निराश नहीं हुई, अब गूगल ने दी 1 करोड़ की नौकरी

एक समय था जब संप्रति यादव लगातार इंटरव्यू में फेल हो रही थीं। एक के बाद एक 50 इंटरव्यू ऐसे हुए, जिसमें उनका सेलेक्शन नहीं हुआ, मगर इतनी असफलता देखने के बाद भी वह निराश नहीं हुईं। आज उनके पास गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी चार से पांच बड़ी कंपनियों के ऑफर हैं। हालांकि, संप्रति 14 फरवरी से गूगल में जॉब करेंगी। 

नई दिल्ली। यह कहावत काफी पुरानी है कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। आप हार से निराश मत होइए बल्कि, और अधिक उत्साह से लगातार प्रयास करते रहिए। सफलता एक न एक दिन आपको जरूर मिलेगी। वैसे तो इसके लिए प्रमाण देने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आपको तमाम उदाहरण देखने को मिल जाएंगे। फिर भी ताजा उदाहरण बिहार की संप्रति यादव का ले सकते हैं। 

24 साल की संप्रति की कोशिशों को देखने के बाद हर कोई यह कहना चाहेगा कि यदि आप सफलता हासिल करना चाहते हैं तो कड़ी मेहनत करना बिल्कुल मत छोड़िए। आपके सपने एक दिन जरूर पूरे होंगे। संप्रति के मुताबिक, एक समय था जब वह लगातार इंटरव्यू में फेल हो रही थीं। एक के बाद एक 50 इंटरव्यू ऐसे हुए, जिसमें उनका सेलेक्शन नहीं हुआ, मगर इतनी असफलता देखने के बाद भी संप्रति निराश नहीं हुईं। उन्होंने कोशिशें जारी रखीं। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें: पत्नी ने पलटाई किस्मत, जीवनभर लॉटरी खेला मगर 1 रुपए भी नहीं जीता, wife ने पहली बार में पाया 35 करोड़ का बंगला 

शायद पॉजिटिव सोच और इन कोशिशों का ही नतीता है कि संप्रति के पास आज चार से पांच बड़ी कंपनियों के ऑफर हैं। यहां तक गूगल जैसी कंपनी ने उन्हें एक करोड़ दस लाख रुपए का सालाना पैकेज का ऑफर दिया है। संप्रति ने गूगल के इस ऑफर को स्वीकार कर लिया है। उनकी इस सफलता ने घर के निराश और दुख के माहौल को खुशी में बदल दिया है। 

यह भी पढ़ें: वायरल हो रहा कुत्ते और उसके मालिक का पैराग्लाइडिंग करते हुए अनोखा Video, मजेदार उड़ान ने जीता लोगों का दिल

बहरहाल, गूगल की नौकरी हासिल करना भी संप्रति के लिए आसान नहीं था। 9 राऊंड की परीक्षा पास करने के बाद गूगल ने संप्रति का कई इंटरव्यू लिया और सभी इंटरव्यू में पास होने के बाद ही गूगल ने उन्हें इतना बड़ा पैकेज ऑफर किया है। वह कल यानी 14 फरवरी, सोमवार से गूगल के लिए काम करना स्टार्ट करेंगी। बता दें कि संप्रति ने दिल्ली के टेक्निकल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री हासिल की है। 

यह भी पढ़ें: Valentine Week पर IAS अधिकारी ने UPSC की तैयारी करने वालों के लिए शेयर की कविता, यूजर्स ने दिए दिलचस्प जवाब

यही नहीं, संप्रति की किस्मत अब खुली है तो उन्हें धड़ाधड़ अच्छी-अच्छी कंपनियों के ऑफर मिल रहे हैं। उन्हें अभी माइक्रोसॉफ्ट कंपनी से भी ऑफर मिला था, लेकिन गूगल में सेलेक्शन होने के बाद उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट का ऑफर छोड़ दिया। संप्रति की इस रियल लाइफ स्टोरी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि अपने जीवन में यदि कुछ बड़ा करना चाहते हैं, सफलता हासिल करना चाहते हैं, तो सबसे पहले टारगेट बड़ा तय करें और फिर लगातार कोशिश करते रहें। उसी के मुताबिक अपनी तैयारी जारी रखें और सकारात्मक सोच बनाए रखें। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market