Viral Video: पुलिस, डॉक्टर,वकील की कर दी सुटाई ! इस शख्स ने किसी को नहीं बख्शा

Published : Aug 13, 2024, 08:17 PM ISTUpdated : Aug 13, 2024, 08:44 PM IST
alumni viral video

सार

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में, पूर्व छात्रों ने अपने स्कूल के दिनों को फिर से जीया। प्रिंसिपल के साथ, उन्होंने पुरानी यादों को ताज़ा किया और स्कूल के दिनों की मस्ती को फिर से जीवंत किया।

वायरल न्यूज,  school alumni viral video  । इंसान अपने पूरी लाइफ में स्कूली जीवन को कभी नहीं भूलता। प्रायमरी, मिडिल और हाई स्कूल के के टीचर और फ्रेंड बिल्कुल अमिट छाप की तरह जेहन में बस जाते हैं। कोई टफ या सॉफ्ट नेचर वाले टीचर भी पुराने दोस्तों की यादों में  होते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एल्युमिनाई छात्रों ने अपने पूर्व प्रिंसिपल के साथ स्कूल के पुराने दिनों को रिक्रिएट किया ।

पूर्व छात्र उच्च पदों पर हैं पदस्थ
स्कूल की यादों को ताज़ा करने के लिए एल्युमिनाई स्टूडेंट एक जगह जुटे थे। ये सभी टीचर, वकील और पुलिस ऑफीसर की पोस्ट पर पदस्थ हैं। लेकिन वे जब प्रिंसिपल के सामने आए तो व्हाइट ड्रेस में कंधों पर बस्ता लटकाए दिखाई दिए। वायरल वीडियो में प्रिंसिपल, अपने पूर्व छात्रों को बेंत से पीटते हुए दिखाई दे रहा है। पूर्व छात्रों ने बिल्कुल छात्र की तरह व्यवहार किया। वहीं प्रिंसिपल ने बेंत मारते समय कोई दया नहीं बरती । उन्होंने पूरी ताकत से पूर्व छात्रों के पीछे जोर से छड़ी मारी।

 

 

पूरी ताकत से पूर्व छात्र को बेंत मारते दिखे प्रिंसिपल

@Atheist_Krishna के एक्स अकाउंट में एक शख्स जिसे स्कूल का पूर्व प्रिंसिपल बताया जा रहा है, वो सीढ़ी के स्टैंड पर खड़े हुए हैं। इस दौरान उनके सामने पूर्व छात्र जो अपनी स्कूल के समय जैसी यूनिफॉर्म पहनकर यहां पहुंचे हुए थे। वे एक-एक करके प्रिंसिपल के समाने आते हैं। इसके बाद का सीन किसी को भी चौंका सकता है। दरअसल टीचर के हाथ में एक बैंत हैं, जिसे वो पूरी ताकत से पूर्व छात्रों के बैक साइड पर मारते हैं। वे इतनी जोर से छड़ी मारते हैं कि पड़ने वाली की चीख निकल जाती है। इसका वीडियो भी बनाया जाता है।

ये भी पढ़ें- 

रक्षा बंधन पर मांगी लीव, कंपनी ने एम्पलाई के खिलाफ उठाया बड़ा कदम

PREV

Recommended Stories

भारत की इस बात पर हैरान US फाउंडर, पोस्ट कर पूछा- भाई, कोई कारण तो बता दो!
रोज 40 मिनट पहले ऑफिस आने पर महिला को कंपनी ने नौकरी से निकाला