ऐसा बताया जा रहा है कि जिन छात्र और छात्राओं का वीडियो वायरल हो रहा है वो किसी सरकारी स्कूल के स्टूडेंट्स हैं। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि वो किस स्कूल के छात्र हैं।
ट्रेंडिंग डेस्क. सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल (viral video) हो रहा है। इस वायरल वीडियो में कुछ स्टूडेंट्स बीयर ( drinking alcohol) पीते नजर आ रहे हैं। ये मामला है तमिलनाडु के चेंगलपट्टू जिले का। यहां एक चलती बस में स्कूल स्टूडेंट्स बीयर की बॉटल के साथ नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस वीडियो को बस में ही बैठे एक छात्र ने शूट किया है। इस वीडियो को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे थे। हालांकि बाद में इस वीडियो को पुलिस ने सही बताया है।
इसे भी पढ़ें- Bihar Board: जानें कब घोषित होगा 10वीं क्लास का रिजल्ट, छात्र सबसे पहले ऐसे देख पाएंगे अपने मार्क्स
पुलिस के अनुसार, ये वीडियो सही है और घटना बीते मंगलवार की है। स्टूडेंट्स थिरुकाझुकुंद्रम से ठाचूर जा रहे बस में बैठे थे। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारियों ने भी संज्ञान लिया है। वहीं, पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। चेंगलपट्टू जिले की शिक्षा अधिकारी रोज निर्मला ने मामले को बताते हुए कहा कि यह घटना किसी स्कूल की नहीं है। स्कूल के बाहर की है इसलिए इस मामले में जो भी कार्रवाई होगी वो पुलिस के द्वारा कि जाएगी।
इसे भी पढे़ं- अपने बच्चे को बनाना चाहते हैं क्रिएटिव तो उन्हें इन कोर्सेज की दें ट्रेनिंग, वेकेशन का ऐसे उठाए फायदा
बस में सवार सभी छात्र स्कूल यूनिफॉर्म में हैं। इस वीडियो में छात्र अपने हाथ में बीयर की बोतलें लिए हुए हैं और पीते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि बीयर पीने का वीडियो सही है और हम इस मामले में उचित कार्रवाई के लिए मामले की जांच कर रहे हैं। वायरल वीडियो में लड़कियां भी बीयर पीते हुए दिखाई दे रही हैं। उनके साथ कुछ लड़के भी हैं। वो लोग बीयर पीने के बाज मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं।