सार

बिहार बोर्ड द्वारा 10वीं क्लास का रिजल्ट  (Bihar Board 10th Result 2022) जारी होने के बाद छात्रों को कॉपी री-चेक की भी सुविधा दी जाएगी। जो छात्र अपने रिजल्ट से खुश नहीं होगें वो फिर से कॉपी चेक करवाने के लिए अप्लाई कर सकेंगे।  

करियर डेस्क. बिहार बोर्ड (Bihar Board) द्वारा 12वीं का रिजल्ट घोषित होने के बाद अब 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स रिजल्ट (Bihar Board 10th Result 2022) का इंतजार कर रहे हैं। रिजल्ट कब घोषित किया जाएगा इसे लेकर बोर्ड के द्वारा अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस महीने के लास्ट तक 10वीं क्लास का रिजल्ट घोषित किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 10वीं क्लास की कॉपी चेक करने का काम पूरा हो चुका है और अब टॉपर का वेरिफिकेशन किया जा रहा है।

किन जगहों में रिजल्ट देख पाएंगे कैंडिडेट्स
बिहार बोर्ड के 10वीं क्लास का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया जाएगा। इसके अलावा भी स्टूडेंट्स इन साइट्स पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। 
biharboardonline.com
biharboardonline.bihar.gov.in
Secondary.biharboardonline.com 

कैसे देख पाएंगे रिजल्ट 
रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स ऑनलाइन रिजल्ट देख पाएंगे जिन कैंडिडेट्स का रिजल्ट देखने में मुश्किल हो रही है वो कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने मार्क्स देख सकते हैं।
रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर विजिट करें।
यहां होमपेज पर Bihar Board 2022 10th Result पर क्‍ल‍िक करें। (रिजल्ट जारी होने के बाद ही ये लिंक एक्टिव होगा)
उसके बाद स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर और मांगी गई डिटेल्स डालें। 
अब सर्च के बटन पर क्लिक करें। 
स्टूडेंट्स का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। वे इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- अपने बच्चे को बनाना चाहते हैं क्रिएटिव तो उन्हें इन कोर्सेज की दें ट्रेनिंग, वेकेशन का ऐसे उठाए फायदा

क्यों हो रही है देरी
बता दें कि बिहार में एग्जाम के दौरान मैथ का पेपर सोशल मीडिया में वायरल हो गया था। इसके बाद एग्जाम को कैंसिल कर दिया गया था। मैथ का पेपर अब 24 मार्च को हुआ है। मैथ की कॉपी चेक होने के बाद ही रिजल्ट जारी किया जाएगा। बता दें कि बिहार बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स को पास होने के लिए हर विषय में कम से कम 33 फीसदी मार्क्स लाने होंगे।  

17 मार्च को जारी हुआ 12वीं का रिजल्ट
बता दें कि बिहार बोर्ड ने 12वीं क्लास के रिजल्ट 17 मार्च को घोषित कर दिए थे। इस बार 12वीं क्लास का रिजल्ट 80.15 फीसदी था। रिजल्ट जारी होने के बाद बिहार बोर्ड की साइट क्रैश हो गई थी जिस कारण से छात्रों को रिजल्ट देखने में दिक्कत हुई थी।