स्कूल की छुट्टी के बाद मां-बेटी पर छात्राओं का हमला, बीच सड़क पर हुआ झगड़ा। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, एक शख्स तमाशा देखता रहा।
वायरल न्यूज, schoolgirls fight on road mother daughter attacked । स्कूली लाइफ खुद को आगे बढ़ाने, करियर बनाने के लिए होती है। खून खूब उबाल मारता है, इस उम्र में बच्चे दुनिया जीतने का दंभ भरते हैं, दम रखते हैं । इस दौरान हर छोटी-छोटी बात पर लड़ मरने के लिए उतारू भी हो जाते हैं। स्कूली बच्चों के बीच अक्सर लड़ाई हो जाती है। कभी-कभी ये विवाद सड़क तक पहुंच जाता है। छात्रों के बीच के विवाद का कई वीडियो ऑनलाइन वायरल हो चुके हैं। हालांकि छात्राओं के बीच ऐसी घटनाएं कम हो होती है। आम तौर पर लड़कियां शांति से अपना लड़ाई - झगड़ा निपटा लेती हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक छात्रा को तो अपनी सहपाठी औऱ उसकी मां से ही उलझ गई। बीच सड़क पर हुए झोंटा पकड़ युद्ध में एक अंकल तटस्थ बने अड़े रहे ।
स्कूली छात्राओं ने बीच सड़क की गुंडागर्दी ShoneeKapoor एक्स अकाउंट पर शेयर किए वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल की छुट्टी होने के बाद मां और बेटी अपने घर के लिए रवाना होती हैं। इस दौरान बीच सड़क पर उनकी मोपेड को कुछ लड़कियां रोक लेती हैं। वे छात्रा से सवाल- जवाब करने लगती हैं। इसके बाद मां अपनी मोपेड को आगे बढ़ा देती है, लेकिन यहां मौजूद छात्राएं मोपेड पर बैठी लड़की का स्कूल बैग खींच लेती है, जिससे वह जमीन पर गिर जाती है। इसके बाद दो तीन लड़कियां उस पर टूट पड़ती हैं। मां जल्दी से व्हीकल को स्टेंड लगाकर वहीं पहुंचती है, वो अपनी बेटी को छुड़ाने की कोशिश करती है। इस दौरान छात्रा उससे भी उलझ जाती हैं। आखिरकार कुछ लोग बीच-बचाव करके सभी को अलग-अलग करते हैं।
नेटीजन्स की नजर से बच नहीं पाए अंकल वहीं इस लड़ाई की प्राइम लोकेशन पर बैठा एक सब्जी वाला अपनी कुर्सी पर जमा बैठा रहता है। वो पूरा नजारा देखता है,लेकिन अपनी जगह से हिलता तक नहीं। इसे शख्स को लेकर खूब कॉमेन्ट कर रहे हैं ।